scriptसूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय: नेत्र रोग ऑपरेशन की सेवा फिर शुरू | Eye disease operation service resumed | Patrika News

सूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय: नेत्र रोग ऑपरेशन की सेवा फिर शुरू

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 27, 2019 03:20:05 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

Eye disease operation service resumed….. राजकीय चिकित्सालय में नेत्र रोग संबंधित ऑपरेशन होने का कार्य सात साल बाद पुन: शुरू हो गया है।

सूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय: नेत्र रोग ऑपरेशन की सेवा फिर शुरू

सूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय: नेत्र रोग ऑपरेशन की सेवा फिर शुरू

सूरतगढ़. राजकीय चिकित्सालय में नेत्र रोग संबंधित ऑपरेशन होने का कार्य सात साल बाद पुन: शुरू हो गया है। सरकारी स्तर पर नेत्र ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने से रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नेत्र रोग विशषेज्ञ डॉ.सपना बवेजा के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मियों की टीम ने गुरुवार को वार्ड छह निवासी महावीर और 24 पीबीएन पीलीबंगा निवासी सतनाम के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए तथा रणजीतपुरा बीकानेर निवासी ओमप्रकाश के नेत्र में रसोली गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया। इस कार्य में वरिष्ठ नर्सिग कर्मी टोपनराम डागला, नंदलाल वर्मा, शकुराम आदि ने सेवाएं दी। वर्ष 2012 में तत्कालीन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदलाल वर्मा ने नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए। उनके स्थानान्तरण के बाद यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ का पद खाली रहा। डॉ.सपना बवेजा शर्मा का हाल ही में यहां स्थानान्तरण हुआ है। क्षेत्र में एक मात्र सरकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ होने की वजह से उनके पास प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ रोगी जांच के लिए पहुंच रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो