बजट में अनदेखी पर वाटरवक्र्स की टंकी पर चढ़े किसान
राज्य सरकार की ओर से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में टिब्बा क्षेत्र की अनदेखी करने व एटा-सिंगरासर माइनर के लिए रिजर्व पानी अन्यत्र क्षेत्र को देने से आक्रोशित आठ किसान बुधवार शाम को ठुकराणा पंचायत के गुसाईंसर गांव में जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए। टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति संयोजक राकेश बिश्नोई ने बताया कि पूर्व में किएआंदोलन में तत्कालीन भाजपा सरकार से टिब्बा क्षेत्र के 54 गांवों की जीवनदायिनी एटा-सिंगरासर माइनर निर्माण को प्राथमिकता देने व इंदिरा गांधी नहर की रीलाइनिंग के बाद अतिरि
श्री गंगानगर
Published: February 24, 2022 02:05:27 am
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). राज्य सरकार की ओर से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में टिब्बा क्षेत्र की अनदेखी करने व एटा-सिंगरासर माइनर के लिए रिजर्व पानी अन्यत्र क्षेत्र को देने से आक्रोशित आठ किसान बुधवार शाम को ठुकराणा पंचायत के गुसाईंसर गांव में जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए। टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति संयोजक राकेश बिश्नोई ने बताया कि पूर्व में किएआंदोलन में तत्कालीन भाजपा सरकार से टिब्बा क्षेत्र के 54 गांवों की जीवनदायिनी एटा-सिंगरासर माइनर निर्माण को प्राथमिकता देने व इंदिरा गांधी नहर की रीलाइनिंग के बाद अतिरिक्त पानी प्राथमिकता से एटा सिंगरासर के लिए देने का समझौता हुआ था। इसके बावजूद बुधवार को मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट में टिब्बा क्षेत्र के 54 गांवों की अनदेखी की गई है। वहीं नोहर भादरा के 28 गांवों सहित चूरू के दो गांवों को सिंचाई पानी देने की घोषणा की गई। सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित समिति संयोजक सोमासर के राकेश बिश्नोई, धांधूसर के किसान श्योपत मेघवाल, गुंसाईसर के राकेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, विनोद जिनागल, मांगीलाल चोपड़ा, सुरेंद्र नाथ, विजय कुमार पानी की टंकी पर चढ़ गए। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार एटा सिंगरासर के लिए पानी की घोषणा नहीं करती तब तक वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।
ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन
- बजट में टिब्बा क्षेत्र के 54 गांवों को सिंचाई पानी नहीं देने के विरोध में आठ किसानों के जलदाय विभाग की टंकी पर चढऩे के समर्थन में दर्जनों ग्रामीण टंकी के नीचे एकत्रित हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही हलका पटवारी, ठुकराणा सरपंच गिरधारी स्वामी आदि मौके पर पहुंचे। वहीं राजियासर पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए।

बजट में अनदेखी पर वाटरवक्र्स की टंकी पर चढ़े किसान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
