scriptकोराना वायरस का खौफ, नहीं चली आज रोडवेज की बस सेवाएं | Fear of korana virus, roadways bus services did not work today | Patrika News

कोराना वायरस का खौफ, नहीं चली आज रोडवेज की बस सेवाएं

locationश्री गंगानगरPublished: May 22, 2020 09:23:51 am

Submitted by:

Krishan chauhan

-जिले में अनूपगढ़, सूरतगढ़, श्रीकरणपुर व सादुलशहर मार्ग पर चल रही थी नौ बसें
-अनूपगढ़ डिपो की सूरतगढ़, श्रीगंगानगर व रावला-घड़साना मार्ग पर दो-दो बसें संचालित की जा रही थी

कोराना वायरस का खौफ, नहीं चली आज रोडवेज की बस सेवाएं

कोराना वायरस का खौफ, नहीं चली आज रोडवेज की बस सेवाएं

कोराना वायरस का खौफ, नहीं चली आज रोडवेज की बस सेवाएं

-जिले में अनूपगढ़, सूरतगढ़, श्रीकरणपुर व सादुलशहर मार्ग पर चल रही थी नौ बसें

-अनूपगढ़ डिपो की सूरतगढ़, श्रीगंगानगर व रावला-घड़साना मार्ग पर दो-दो बसें संचालित की जा रही थी
श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर बुधवार शाम शहर की बंसती चौक एरिया क्षेत्र की ब्रह्म कॉलोनी में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवाएं बंद कर दी गई। पहले श्रीगंगानगर जिला ग्रीन जोन में शामिल था तब प्रतिदिन अनूपगढ़ मार्ग पर चार, सूरतगढ़ मार्ग पर दो, श्रीकरणपुर मार्ग पर दो व सादुलशहर मार्ग पर एक राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस सेवा संचालित की जा रही थी। इसके अलावा अनूपगढ़ डिपो की सूरतगढ़, श्रीगंगानगर व रावला-घड़साना मार्ग पर दो-दो बसें संचालित की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि निगम पहले एक बस में 20 से लेकर 25 सवारियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व बस को सैनेटाइज कर संचालित किया जा रहा था। गुरुवार को बस सेवाएं नहीं चलने पर यात्रियों को खासी परेशानी हुई। कई यात्री बस स्टैंड पर आए लेकिन बस सेवाएं नहीं चलने पर फिर निराश होकर वापस चले गए। वहीं, शुक्रवार को बस सेवाएं संचालित की जाएगी या नहीं अभी तक जिला प्रशासन ने तय नहीं किया है।
अभी कोई निर्णय नहीं

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम श्रीगंगागनर के मुख्य आगार प्रबंधक मनोज कुमार बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को एक बार रोडवेज की बस सेवाएं बंद करने का निर्णय किया गया है। जिला प्रशासन से आगे के जो भी आदेश मिलेंगे, उसकी अनुपालना में बसों का संचालन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो