श्री गंगानगर

खरीद करने का झांसा देकर ट्रैक्टर किया खुर्द-बुर्द

इस तरह की वारदात कुछ लोगों का संगठित गिरोह द्वारा भोले-भाले किसानों को जाल में फंसा रहा है। ऐसा ही मामला बॉर्डर के चक 15 एच में हुआ है।
 

श्री गंगानगरAug 10, 2019 / 06:44 pm

Ajay bhahdur

खरीद करने का झांसा देकर ट्रैक्टर किया खुर्द-बुर्द

घड़साना (श्रीगंगानगर). भोले-भाले किसानों को अच्छी खासी कीमत अदा तथा टोकन मनी पर खरीद करने का झांसा देकर ट्रैक्टर को खुर्द-बुर्द करने के षडयंत्र में शामिल पांच जनों के खिलाफ पीडि़त किसान ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की वारदात कुछ लोगों का संगठित गिरोह द्वारा भोले-भाले किसानों को जाल में फंसा रहा है। ऐसा ही मामला बॉर्डर के चक 15 एच में हुआ है। पुलिस के अनुसार हिशामकी ग्राम पंचायत के चक 15 एच निवासी बृजलाल मेघवाल पुत्र सुलतान राम ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने महेन्द्रा कम्पनी का नया ट्रैक्टर को जून 2017 में खरीदा था। उक्त ट्रेक्टर फाइनेंस कम्पनी से उपलब्ध कराये गए ऋण पर खरीदा गया था। कुछ दिन बाद उसके पास रावला क्षेत्र के चक 5 पीएसडी निवासी बिट्टूसिंह जटसिख, रविन्द्र पाल सिंह पुत्र संतासिंह, नंदलाल स्वामी तथा दो अन्य उसके घर आए। उक्त जनों ने उसे उसके ट्रेक्टर को अच्छे दामों में खरीदने का प्रस्ताव दिया। ट्रैक्टर का सौदा 10 लाख 20 हजार में तय हो गया। सौदे के दौरान आरोपियों ने 80 हजार रुपए नकद दे दिए। शेष राशि फाइनेंस कम्पनी की होने पर तय किया गया कि बकाया राशि किश्तों में जमा कराते रहेंगे। ट्रैक्टर ले जाने के बाद आरोपियों ने फाइनेंस की एक भी किश्त अदा नहीं की तब पड़ताल की गई। आरोपियों ने ट्रेक्टर ऋण की किश्तें नहीं भरने पर उलाहना दिया तथा ट्रेक्टर को वापिस करने को कहा। आरोपियों ने खरीदे गए ट्रेक्टर को खुर्द-बुर्द करने की बात स्वीकार की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.