पखवाड़े भर में पंद्रह सौ किमी की खाक छानी, नहीं मिले गुमशुदा गधे
श्री गंगानगरPublished: Jan 14, 2022 06:03:00 pm
श्रीगंगानगर. यह मामला बड़ा रोचक है। काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। मामला कोई सामान्य चोरी का नहीं बल्कि गधों की गुमशुदगी से जुड़ा है। गधे भी कोई एक दो नहीं बल्कि पांच दर्जन से भी ज्यादा हैं। गुमशुदा गधों की तलाश में पांच पुलिसकर्मियों ने लगातार पन्द्रह दिन तक गांव-ढाणियों की खाक छानी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस के सामने सबसे बड़ा संकट गधों की पहचान का है।


पखवाड़े भर में पंद्रह सौ किमी की खाक छानी, नहीं मिले गुमशुदा गधे
श्रीगंगानगर. यह मामला बड़ा रोचक है। काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। मामला कोई सामान्य चोरी का नहीं बल्कि गधों की गुमशुदगी से जुड़ा है। गधे भी कोई एक दो नहीं बल्कि पांच दर्जन से भी ज्यादा हैं। गुमशुदा गधों की तलाश में पांच पुलिसकर्मियों ने लगातार पन्द्रह दिन तक गांव-ढाणियों की खाक छानी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस के सामने सबसे बड़ा संकट गधों की पहचान का है।
गधे चोरी का यह मामला नोहर उपखंड के खुइयां पुलिस थाना क्षेत्र का है। थाना इलाके के रायंका ढाणी, सिरंगसर, जबरासर, कानसर, देवासर, मंदरपुरा, चैनपुरा, पांडूसर आदि गांवों से 5 दिसंबर से गधे चोरी होने शुरू हुए और करीब 70 गधे चोरी हो गए। इस संबंध में पुलिस में 11 दिसंबर को परिवाद दिए गए। इसके बाद दो एफआइआर दर्ज की गई।