'राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पद भरो'
https://www.patrika.com/rajasthan-news/

अनूपगढ़.
छात्र संगठन एसएफ आई के राज्यव्यापी आह्वान पर स्थानीय संघ ने तहसील अध्यक्ष कमल हीरे की अध्यक्षता में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने, महाविद्यालय में संकाय बढ़ाने, महाविद्यालय को क्रमोन्नत कर स्नाकोतर तक करने सहित अन्य मांगों से अवगत करवाया गया। एसएफ आई के कार्यकताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश महला ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय में व्याख्यताओं के पद रिक्त होने के कारण छात्रों की पढाई बाधित हो रही है। इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सुरजीत मान, प्रभु सिंह, दिनेश, धर्मवीर, नवजोत, गुरदिता सिंह, सुनील, पवन, मनोज कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
भुजिया फैक्ट्री में आग से हड़कंप, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू
हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण
अनूपगढ़. राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान से प्रेरित होकर राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड द्वारा शारदा कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। सजावटी तथा अन्य 20 पौधे लगाकर महाविद्यालय के स्टाफ को पौधों के देखभाल का संकल्प दिलाया गया। राजस्थान स्काउट एवं गाइड के सचिव राजाराम डाल ने पत्रिका के सामाजिक सराकारों की सराहना करते हुए हरियालो राजस्थान के बारे में बताया।
राजबहादुर सिंह कुशवाहा ने पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में सभी को एकजुट होकर सामाजिक सराकारों में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षा हो, इसके लिए पेड़ लगाना आवश्यक है। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मनसुख सारस्वत, राजबहादुर सिंह, संरक्षक मलकीत सिंह, सचिव राजाराम डाल, रोवर लीडर रमेश शेवकानी, स्काउट मास्टर अशोक कुमार, विनोद कुमार, विक्रम प्रकाश डाल, जितेंद्र खासप्रिया, जगदीश कुमार, रेंजर लीडर सोनू पारीक, गाइड लीडर माया देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रोडवेज कर्मियों ने लगाया धरना, जाम की चेतावनी
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज