scriptSriGanganagar तीसरे दिन भी दर्ज नहीं हुई एफआइआर, थाने पर किया प्रदर्शन | FIR was not registered even on the third day, demonstrated at the poli | Patrika News

SriGanganagar तीसरे दिन भी दर्ज नहीं हुई एफआइआर, थाने पर किया प्रदर्शन

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 21, 2022 05:37:46 pm

Submitted by:

surender ojha

FIR was not registered even on the third day, demonstrated at the police station- एसपी ने जांच रिपोर्ट लाने की कही बात तो वापस लौटे ग्रामीण

SriGanganagar तीसरे दिन भी दर्ज नहीं हुई एफआइआर, थाने पर किया प्रदर्शन

SriGanganagar तीसरे दिन भी दर्ज नहीं हुई एफआइआर, थाने पर किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय में डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत के मामले में तीसरे दिन सोमवार को चक 3 ई छोटी के ग्रामीणों ने सदर थाने पर प्रदर्शन किया। भाजयुमो जिला प्रवक्ता और चक 3 ई छोटी के रहने वाले रजत स्वामी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को घटनाक्रम के संबंध में पूरी जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया। इस पर एसपी आनंद शर्मा ने राजकीय जिला चिकित्सालय प्रशाासन से जांच रिपोर्ट लाने की बात कही। यह सुनकर ग्रामीणों ने वापस चले गए।
स्वामी के अनुसार अब राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ से इस मामले की जांच रिपोर्ट का आग्रह किया है। इस मामले की जांच निष्पक्ष हो, इसके लिए बाहर के चिकित्सकों से जांच कराने के संबंध में गुहार लगाई जाएगी। ज्ञात रहे कि शनिवार को चक 3 ई छोटी निवासी सिमरन पत्नी नरेन्द्र उर्फ नत्थूराम की डिलीवरी के दौरान उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि सत्रह नवम्बर को डिलीवरी के लिए सिमरन को भर्ती कराया गया था। ब्लड कम होने पर रक्त चढ़ाया गया लेकिन 19 नवम्बर को डिलीवरी के लिए सर्जियरन ऑपरेशन किया तो नवजात शिशु मृत बाहर निकाला गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों और स्टाफ ने समय पर उपचार सही ढंग से नहीं किए।
चिकित्सालय प्रशासन ने उपचार में लापरवाही बरती। इन परिजनों और परिचितों ने उसी समय लापरवाही बरतने वाली दो महिला चिकित्सक और संबंधित नर्सिंग स्टाफ पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर चिकित्सालय परिसर में धरना लगा दिया। मामला बिगड़ा देख सदर पुलिस का जाब्ता मंगवाया गया। हालांकि पीएमओ डा. बलदेव सिंह चौहान ने परिजनों से सुलह कराने का प्रयास किया और पहले दौर की वार्ता भी की। परिजनों ने इस लापरवाही के लिए दोषी चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों पर एक्शन करने की मांग की। लेकिन मृत शिशु का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। हालांकि परिजनों ने पीएमओ से चिकित्सा कर्मियों और सदर पुलिस को दोषी चिकित्सकों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो