
होटल में युवकों पर फायर मामले में गिरफ्तार आरोपी जेल भेजा
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
श्रीगंगानगर. शहर में आदर्श पार्क के समीप स्टार लाइट होटल में शनिवार रात को दो व्यक्तियों ने पथराव करने व दूसरी मंजिल पर दो जने देखने गए तो फायर कर दो जनों को घायल करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल पुलकित पुत्र राजेश कुमार ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आदर्श पार्क के समीप स्टार लाइट होटल बंद करके वे ऊपरी मंजिल पर चले गए थे। जहां धीरज व कर्ण स्वामी आए और होटल खोलने के लिए आवाज लगाई। होटल नहीं खोलने पर पथराव किया। दूसरी मंजिल पर वे देखने के लिए खड़े थे। इसी दौरान उन्होंने फायर किए, जिससे छर्रे लगने से पी ब्लॉक निवासी पुलकित व मुखर्जी नगर पलक पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज रविवार रात को उदाराम चौक निवासी अर्जुन पुत्र प्रेम सोनी को गिरफ्तार किया था। जिसको सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
09 Jul 2019 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
