script

गेहूं के कट्टों में आग से अफरा-तफरी

locationश्री गंगानगरPublished: May 17, 2018 08:01:53 am

Submitted by:

pawan uppal

-दमकल ने बुझाया

wheat
श्रीगंगानगर.

शहर में स्थित नई धानमंडी में बुधवार दोपहर को दुकान नंबर 156 के सामने गेहूं के कट्टों में आग लग गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से करीब सौ कट्टों के कोने जलने की सूचना है। दमकलकर्मियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब सवा बजे सूचना मिली थी कि नईधान मंडी में गेहूं के कट्टों में आग लगी है।
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य के 23 जिलों में विभाग ने बदली व्यवस्था

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहां लोगों ने बताया कि नई धानमंडी में रखे गेहूं के कट्टों में धुआं उठता देखकर दमकल को सूचना दी थी। आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
तीन करोड़ का जुर्माना, फिर भी सुधार नहीं

आग से हुए नुकसान की दमकलकर्मियों को जानकारी नहीं मिल पाई है। एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक हवा सिंह ने बताया कि नई धानमंडी में दुकान नंबर 156 के सामने रखे गेहूं के कट्टों में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। इससे करीब सौ कट्टों के कोने जल गए। गेहूं और कट्टों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं मंडी में चार लाख कट्टे गेंहू से भरे हुए पड़े हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो