scriptपहले समझौता किया, 150 क्यूसेक पानी छोड़ा, फिर नहर को किया बंद | First negotiated, left 150 cusec water, then stopped the canal | Patrika News

पहले समझौता किया, 150 क्यूसेक पानी छोड़ा, फिर नहर को किया बंद

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 13, 2019 05:11:57 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

http://bit.ly/2XdR5k2
 

water

पहले समझौता किया, 150 क्यूसेक पानी छोड़ा, फिर नहर को किया बंद

पहले समझौता किया, 150 क्यूसेक पानी छोड़ा, फिर नहर को किया बंद

–एलएनपी नहर बंद करने पर किसानों ने कालूवाला हैड पर लगाया धरना

श्रीगंगानगर. गंगनगर की एलएनपी नहर को तीस घंटे पहले बंद करने पर किसान रघुवीर ताखर के नेतृत्व में कालूवाला हैड पर बुधवार सुबह नौ बजे किसान एकत्रित हो गए और जल संसाधन विभाग के खिलाफ हैड पर धरना लगा दिया। सूचना मिलने पर दस बजे पुलिस मौका पर पहुंच गई और फिर 11 बजे जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंच गए। जब अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे तो किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। किसानों ने विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नहर को दो सप्ताह पूरी जाने से पहले ही बंद कर दी। इसको लेकर किसान आक्रोश थे। किसानों ने कहा कि एलएनपी नहर को तीस घंटे पहले बंद करने पर कई किसानों की बारियां सूखी चली जाएगी। गर्मी के मौसम में नरमा-कपास की सिंचाई और ग्वार की बुवाई का सीजन चल रहा है। जल संसाधन विभाग के रेगुलेशन एक्सइएन महेंद्र सिंह व कनिष्ठ अभियंता सर्वजीत सिंह व किसानों के बीच समझौता हुआ कि 10-15 क्यूसेक पानी छोड़ दिया जाएगा। इस पर किसान सहमत नहीं हुए और फिर 150 क्यूसेक सिंचाई पानी छोडऩे पर किसानों से समझौता हो गया। इसके बाद एलएनपी नहर में 150 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया। जब किसान घर पहुंच गए तो डेढ़ बजे एलएनपी नहर में पानी बंद कर दिया। इसको लेकर किसानों में जल संसाधन विभाग के प्रति आक्रोश वक्त किया है। कनिष्ठ अभियंता सर्वजीत सिंह ने बताया कि किसान धरना लगा रहे थे और मौका पर गए थे। नहर में पानी कम होने की वजह से एलएनपी में पानी नहीं छोड़ा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो