मोढ़ी गन्ना की पहले आपूर्ति,चीनी की रिकवरी 9.27 प्रतिशत
50 दिन में 6.25 लाख क्विंटल गन्ना पिराई
श्री गंगानगर
Published: February 17, 2022 09:23:32 am
50 दिन में 6.25 लाख क्विंटल गन्ना पिराई--मोढ़ी गन्ना की पहले आपूर्ति,चीनी की रिकवरी 9.27 प्रतिशत
श्रीगंगानगर.श्रीकरणपुर क्षेत्र के कमीनपुरा स्थित नई शुगर मिल में 50 दिन में 6 लाख 25 हजार क्विंटल इस बार गन्ना पिराई हुई है। इस बार श्रीगंगानगर जिले में 8500 बीघा में गन्ना की फसल है और अप्रेल-मई में गंगकैनाल में नहरबंदी की वजह से अपर्याप्त सिंचाई पानी,बारिश कम होने और अत्यधिक तापमान की वजह से इस बार गन्ना का उत्पादन व गुणवत्ता प्रभावित हुई। लेकिन तीस प्रतिशत गन्ना की मोढ़ी फसल थीं और करीब तीन लाख क्विंटल गन्ना का उत्पादन हुआ। मोढ़ी गन्ना की सप्लाई पहले होने पर इस बार चीनी की रिकवरी में सुधार हुआ है। वर्तमान में चीनी की रिकवरी 9.27 प्रतिशत आ रही है। जबकि पिछले वर्ष इस दिन 6.85 प्रतिशत चीनी की रिकवरी आई थी। जबकि औसत चीनी की रिकवरी 7.42 प्रतिशत चल रही है। उल्लेखनीय है कि इस बार गन्ना पिराई सत्र 27 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ था। इस बार गन्ना की फसल पिछले वर्ष की तुलना में 1500 बीघा में कम थी। इस कारण गन्ना का उत्पादन भी 10 से 12 लाख क्विंटल होने की संभावना है। इस गन्ना में से शुगर मिल प्रबंधन को आठ लाख क्विंटल गन्ना मिलने की संभावना है।
-----------
सप्लाई में तेजी,250 ट्रोली गन्ना की आपूर्ति
शुगर मिल प्रबंधन का कहना है कि शुगर मिल में गन्ना की सप्लाई नियमित तौर पर हो रही है। मिल में 250 ट्रॉली गन्ना आ चुका है और पिछले दो-तीन दिन से गन्ना की पिराई कुछ धीमी चल रही है। मिल की प्रतिदिन गन्ना पिराई की क्षमता 1500 हजार क्विंटल है जबकि अब 12 से 13 हजार क्विंटल गन्ना पिराई हो रही है। वहीं,मिल प्रबंधन किसानों से प्रति बीघा 200 क्विंटल गन्ना करने का बॉड कर रखा है।
31 जनवरी तक गन्ना का किया भुगतान
इस बार गन्ना का उत्पादन कम है लेकिन राज्य सरकार ने तीन वर्ष बाद गन्ना का भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 360 रुपए कर दिया है। 31 जनवरी 2022 तक 15 करोड़ 18 लाख रुपए का भुगतान किसानों को कर दिया है जबकि एक फरवरी से 15 फरवरी तक 6 करोड़ 90 लाख रुपए का गन्ना का भुगतान किसानों को करना है। इसकी स्वीकृति के लिए शुगर मिल मुख्यालय भेजा हुआ है।
फैक्ट फाइल
-शुगर मिल में गन्ना पिराई-6.25 हजार क्विंटल
-शुगर मिल में चीनी बनाई गई-95 हजार बैग
-शुगर मिल में चीनी की रिकवरी-9.27 प्रतिशत
-31 जनवरी 2022 तक किसानों को भुगतान किया-15 करोड़ 18 लाख
--------
शुगर मिल में छह लाख 25 हजार क्विंटल गन्ना पिराई हुई है और चीनी की रिकवरी में पिछले वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है।
सुधीर जावला,उप-महाप्रबंधक,राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड,श्रीगंगानगर।

मोढ़ी गन्ना की पहले आपूर्ति,चीनी की रिकवरी 9.27 प्रतिशत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
