scriptनौ में से पांच पंचायत समितियां ‘कार्यवाहक’ विकास अधिकारी के भरोसे | Five out of nine Panchayat Samitis are dependent on 'acting' development officer | Patrika News
श्री गंगानगर

नौ में से पांच पंचायत समितियां ‘कार्यवाहक’ विकास अधिकारी के भरोसे

पंचायत समिति श्रीकरणपुर, पदमपुर, सूरतगढ़, सादुलशहर व रायसिंहनगर में बीडीओ का पद खाली,अतिरिक्त जार्च

श्री गंगानगरOct 16, 2024 / 01:30 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास की योजनाओं का प्रभावी संचालन तथा मॉनिटरिंग करने के लिए हर पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारी (बीडीओ) का पद सृजन कर रखा है, लेकिन श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले की नौ पंचायत समितियों में से तीन में कार्यवाहक विकास अधिकारी से काम चलाया जा रहा है। दो में एक दिन पहले ही बीडीओ का तबादला हो गया। इस कारण वहां नया विकास अधिकारी लगाया नहीं है। मूल रूप से चार पंचायत समितियों में विकास अधिकारी की नियुक्ति कर रखी है। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद एसीइओ का भी यहां से हनुमानगढ़ एसीइओ के पद पर तबादला हो गया। साथ ही जिला परिषद के तीन-चार अधिकारियों को बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज देने पर इनका मूल कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

जिला परिषद में तैनात अधिकारियो को बीडीओ का चार्ज

  • जिला परिषद अधिकारियों के अनुसार पंचायत समिति श्रीकरणपुर में बीडीओ का पद खाली पड़ा था। यहां पर कुछ दिन पहले ही जिला परिषद में तैनात अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार को बीडीओ का अतिरिक्त जार्च दिया गया। जिला परिषद में सहायक अभियंता परमपाल सिंह को पंचायत समिति पदमपुर में बीडीओ का अतिरिक्त जार्च दिया गया,जबकि अतिरिक्त विकास अधिकारी दीपचंद को सूरतगढ़ का बीडीओ का अतिरिक्त जार्च दे रखा है। सादुलशहर बीडीओ पवन कुमार और रायसिंहनगर बीडीओ शिला देवी का दो दिन पहले ही तबादला हो चुका है। इनकी जगह विभाग ने अब तक किसी नया विकास अधिकारी नहीं लगाया है।

चार पंचायत समिति में बीडीओ कार्यरत

  • जिला परिषद के अनुसार पंचायत समिति घड़साना में रामचंद्र मीणा, श्रीविजयनगर में शर्मिला देवी, अनूपगढ़ में राजेंद्र जोईया और श्रीगंगानगर में भंवरलाल स्वामी ही मूल विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

जार्च अन्य अधिकारियों को दिया

  • श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में नौ पंचायत समितियां है और इनमें दो बीडीओ का अब तबादला हुआ है और तीन पद पहले से ही रिक्त होने पर बीडीओ का अतिरिक्त जार्च अन्य अधिकारियों को दिया हुआ है।
  • सुभाष कुमार,सीइओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / नौ में से पांच पंचायत समितियां ‘कार्यवाहक’ विकास अधिकारी के भरोसे

ट्रेंडिंग वीडियो