scriptश्रीगंगानगर.स्पिक मैके के तत्वावधान में बांसुरी वादन कार्यक्रम…….देखें खास तस्वीरें | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर.स्पिक मैके के तत्वावधान में बांसुरी वादन कार्यक्रम…….देखें खास तस्वीरें

10 Photos
5 years ago
1/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

2/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

3/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

4/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

5/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

6/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

7/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

8/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

9/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

10/10

श्रीगंगानगर. सुबह का शांत समय, सुरम्य वातावरण और बांसुरी के सुरों की सुरीली तान । शहर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को सुरों की कुछ ऐसी ही जुगलबंदी हुई। मौका था स्पिक मैके के तत्वावधान में यहां हुए बांसुरी वादन कार्यक्रम का। ख्यातनाम कलाकार मॉरियर घराने के पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी के सुर छेड़े तो हर कोई बस सुरों की इस सरिता में खो सा गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.