श्री गंगानगरPublished: Jan 11, 2022 09:31:08 pm
sadhu singh
श्रीगंगानगर. मावठ का दौर थमे तीन दिन हो गए। लेकिन इससे उपजी ठंड का असर कम नहीं हुआ। मावठ के बाद जनजीवन को प्रभावित करने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी इलाका कोहरे के आगोश में रहा। धूप के दर्शन शाम को हुए परन्तु इसमें ठंड से ठिठुरते आमजन को राहत देने लायक गर्माहट नहीं थी। घने कोहरे से यातायात भी प्रभावित हुआ है। लंबी दूरी की बसें देरी से यहां पहुंच रही है। सुबह जल्दी जाने वाली बसें भी देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची।