scriptस्कूलों में 91.13 प्रतिशत विद्यार्थियों के अभिभावकों तक पहुंचा खाद्यान्न | Food grains reach 91.13 percent of parents in schools | Patrika News

स्कूलों में 91.13 प्रतिशत विद्यार्थियों के अभिभावकों तक पहुंचा खाद्यान्न

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 01, 2020 10:57:35 am

Submitted by:

Krishan chauhan

-लॉकडाउन व ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों के अभिभावकों को करना था खाद्यान्न वितरण

स्कूलों में 91.13 प्रतिशत विद्यार्थियों के अभिभावकों तक पहुंचा खाद्यान्न

स्कूलों में 91.13 प्रतिशत विद्यार्थियों के अभिभावकों तक पहुंचा खाद्यान्न

स्कूलों में 91.13 प्रतिशत विद्यार्थियों के अभिभावकों तक पहुंचा खाद्यान्न

-लॉकडाउन व ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों के अभिभावकों को करना था खाद्यान्न वितरण

श्रीगंगानगर. लॉकडाउन व ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों के अभिभावकों को 30 जून तक 91.13 प्रतिशत तक खाद्यान्न पहुंच गया है। श्रीगंगानगर जिले में 1 लाख 42 हजार 302 विद्यार्थियों के अभिभावकों को गेहूं व चावल वितरण का लक्ष्य था। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख 29 हजार 892 तक खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में पोषाहार का खाद्यान्न अभिभावकों को वितरण करनें में शुरू में कई जगह शिक्षकों ने रूचि नहीं दिखाई तो कई जगह पोषाहार की सप्लाई तक नहीं पहुंंची थी। कई जगह खाद्यान्न के प्रति अभिभावकों में भी जागृति की कमी देखी गई।
जिले के अधिकांश विद्यालयों में खाद्यान्न वितरण में शिक्षकों की ड्यूटियां लगी है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की वैश्विक महामारी में लॉकडाउन में स्कूल बंद रहे। इस कारण विद्यार्थियों को पोषाहार वितरण नहीं किया गया। फिर राज्य सरकार ने मिड-डे मील का गेहूं व चावल विद्यार्थियों के अभिभावकों को वितरण करवाया है।
मटका चौक में आज किया वितरण
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक श्रीगंगानगर में जिला मुख्यायल पर पोषाहार की सप्लाई सोमवार को हुई। जबकि मंगलवार को गेहूं व चावल कक्षा छह से आठवीं तक के अभिभावकों को वितरित किया गया।
फैक्ट फाइल
श्रीगंगानगर जिले में विद्यार्थी संख्या

एक से पांचवीं तक विद्यार्थी-88,659
छह से आठवीं तक विद्यार्थी-53,643

कुल विद्यार्थी-1 लाख 42 हजार 302
————

विद्यार्थियों को खाद्यान्न वितरण किया
कक्षा-एक से पांचवीं तक-81,415

कक्षा छह से आठवीं-48,477
कुल विद्यार्थियों का वितरण किया-1 लाख 29 हजार 892
विद्यार्थियों को खाद्यान्न वितरण का गणित
गेहूं वितरण की स्थिति मीट्रिक टन

कक्षा लक्ष्य किया
एक से पांचवीं तक- 555.53 510.15

छह से आठवीं- 504.18 455.63
चावल वितरण की स्थिति मीट्रिक टन

कक्षा लक्ष्य किया
एक से पांचवीं तक- 277.85 255.15
छह से आठवीं- 252.17 227.88
गेहूं व चावल वितरण का प्रतिशत-91.13 प्रतिशत

डाटा:30 जून 2020 तक

सीबीइओ,पीइइओ व समस्त संस्था प्रधानों को मिड-डे मील का लॉकडाउन व ग्रीष्मावकाश का गेहूं व चावल का वितरण छात्रों के अभिभावकों को जल्दी करने के लिए पाबंद किया हुआ है। जबकि 30 जून तक 91.13 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण अभिभावकों को कर यिा है।
दयाचंद बसंल,डीइओ प्रांरभिक,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो