श्रीगंगानगर.पदमपुर तहसील क्षेत्र के गांव तामकोट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो दर्जन बच्चों को फूड पॉइजिंग होने की आशंका में स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने बताया कि इनमें पांच बच्चों को उल्टी और करीब 16 बच्चों के पेट में दर्ज होने की शिकायत थीं। इन सब बच्चों को सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया गया। इन बच्चों को करीब ढाई घंटे तक भर्ती रखा तथा बाद में उपचार कर छूट्टी दे दी गई। सीएचसी के डॉक्टर का कहना है कि बच्चों के अभिभावकों ने पोषाहार से बच्चों को फूड पॉइजनिंग होने की आंशका जताई है। इसलिए इस विद्यालय के पोषाहार की जांच होनी चाहिए। वहीं,एक सीएचसी में बच्चों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है इसमें अधिकांश बच्चे स्वस्थ नजर आ रहे हैं तथा हंसी-मजाक कर रहे हैं।
---- तीन बच्चों को हो रही थी उल्टी विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार शर्मा का दावा है कि शुक्रवार को अत्यधिक गर्मी के कारण तीन बच्चों को उल्टी आ रही थी और उन्होंने विद्यालय का पोषाहार भी खा लिया। इस बीच शनिवार को एक अभिभावक प्रवीण सिंह ने विद्यालय में आकर शिकायत की बच्चों को उल्टी तथा पेट दर्द हो रहा है। इस पर विद्यालय के 21 बच्चों की पदमपुर सीएचसी में जांच करवाई गई। डॉक्टर ने बच्चों को दो-ढाई घंटे तक सीएचसी में रखा और फिर सभी बच्चों को छूट्टी दे दी गई सभी ्रबच्चे स्वस्थ है। प्रधानाचार्य शर्मा ने दावा कि शुक्रवार को पोषाहार तो कक्षा एक से आठवीं तक के करीब सत्तर बच्चे और स्कूल स्टाफ ने भी पोषाहार का सेवन किया था। सभी को फूड पॉइजिंग तो हुआ नहीं। स्कूल में पोषाहार खाने के बाद बच्चे शाम को घर जाकर भी तो खाना खाया होगा। प्रधानाचार्य शर्मा ने बताया कि कक्षा चार,छह व आठवीं की एक-एक बालिका को उल्टी होने की शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई थी।
डीइओ ने किया सभी को निर्देशित तामकोट की घटना के बाद डीइओ प्रारंभिक शर्मा ने जिले के सभी सीबीइओ को निर्देश जारी कर पाबंद किया है कि इन दिनों अत्यधिक लू और गर्मी पड़ रही है। इसमें पोषाहार बनाते समय साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।
--------- तामकोट स्कूल के दो दर्जन बच्चे सुबह दस बजे भर्ती हुए थे। इन सब बच्चों को फूड पॉइजिंग की आंशका है। इनमें पांच बच्चों को उल्टी और अन्य बच्चों के पेट में दर्द की शिकायत थी। स्कूल के पोषाहार की जांच करवाई जानी चाहिए।
डॉ.दिनेश भारद्वाज,सीएचसी,पदमपुर। --------- पदमपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य से तत्यात्मक रिपोर्ट मिल चुकी है। पोषाहार से कोई बच्चा बीमार नहीं हुआ है जबकि गर्मी से दो-तीन बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना पर डॉक्टर से जांच करवाई गई। अब सभी बच्चे ठीक है।
गिरिजेशकांत शर्मा,डीइओ प्रारंभिक शिक्षा,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।