चर्चा में रहा है गुप्ता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा था। विभाग का एक कार्मिक रिश्वत प्रकरण में ट्रैप हो गया था। इस प्रकरण में भी गुप्ता की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसके बाद श्रीगंगानगर में जिला स्तर पर व्यापारियों ने गुप्ता का विरोध करते हुए कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन तक किया था।
अनूपगढ़ में सैंपल लेने को लेकर हुआ था विवाद राज्य सरकार की तरफ से मिलावट खोरी को रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया है,एक जनवरी से चलाए गए इस अभियान के तहत कस्बे में खाद्य विभाग की तरफ से सात वीं बार सैंपल भरने की कार्रवाई बुधवार को की गई है। खाद्य विभाग की तरफ से हो लगातार हो रही कार्रवाई के बीच एक दुकान ए-टू-जेड़ डिपार्टमेंटल स्टोर पर खाद्य विभाग के फूड इंस्पेकटर की ओर से सैंपल भरने की कार्रवाई के लिए पहुंचने पर दुकानदार व फूड इंस्पेकटर के बीच तीखी बहस हो गई। इस बहस के दौरान उन्होंने फूड इंस्पेकटर को रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सैंपल ही भरने है तो किराणा की दुकानों से मंथली क्यों वसूली जाती है। इस मौके पर किराणा यूनियन के अध्यक्ष कैलाश पारीक व अन्य दुकानदार भी मौजूद रहे। लगभग आधा घंटा हुई बहस में दुकानदार ने आरोप लगाया कि किराणा यूनियन के माध्यम से प्रत्येक साल 1200 रुपए वसूल किए जाते रहे हैं, अगर यह राशि ली जाती है तो फिर सैंपल भरने की कार्रवाई क्यों की जा रही है। मौके पर फूड इंस्पेकटर लक्ष्मीनाराण गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कभी किसी दुकानदार से पैसा नहीं लिया है,लेकिन दुकानदार भी इसी बात पर अडिग रहा कि वह हर वर्ष मंथली के रूप में 1200 रूपए देते हैं। जो दुकानदार सही सामान बेचता है व अपनी दुकान बंद नहीं करता। उसी की दुकान से सैंपल भर कर इति श्री कर ली जाती है।
------- खाद्य संरक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को श्रीगंगानगर से हटा दिया है और अब हनुमानगढ़ के फूड ऑफिसर यादव को अतिरिक्त चार्ज दिया है।
डॉ.गिरधारी लाल मेहरड़ा,सीएमएचओ,श्रीगंगानगर।