scriptसफाई, अतिक्रमण और आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए टीमें गठित, यहां कर सकते है शिकायतें | For the sake of cleaning, encroachment and stray cattle, teams can be | Patrika News

सफाई, अतिक्रमण और आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए टीमें गठित, यहां कर सकते है शिकायतें

locationश्री गंगानगरPublished: May 19, 2019 11:21:46 pm

Submitted by:

surender ojha

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

 teams

सफाई, अतिक्रमण और आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए टीमें गठित, यहां कर सकते है शिकायतें

सफाई, अतिक्रमण और आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए टीमें गठित, यहां कर सकते है शिकायतें

– नगर परिषद ने उठाया कदम, कंट्रोल रूम स्थापित
श्रीगंगानगर। शहर में सफाई, अतिक्रमण और आवारा पशुओं की समस्याओं और बार बार शिकायतों के बाद आखिरकार नगर परिषद प्रशासन ने उचित कदम उठाने का निर्णय किया है। दो दिन पहले शहर में बरसाती पानी से सडक़ें लबालब हो गई थी, तब लोगों ने जिला कलक्टर से शिकायत की थी। कलक्टर के आदेश पर आयुक्त ने टीमों का गठन किया है। आयुक्त मिलखराज चुघ ने बताया कि सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण और आवारा पशुओं की समस्याओं के लिए अलग अलग अधिकारियों की टीमें गठित की है। प्रत्येक अधिकारी को प्रत्येक वार्ड की जिम्मेदारी दी है। शहर के पचास वार्डो में इन अधिकारियों की अगुवाई में अतिक्रमण की शिकायत पर समाधान करना होगा। वहीं आवारा पशुओं की शिकायत पर पकडऩे के लिए वहां नगर परिषद अमले को भिजवाना होगा। आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण संबंधित शिकायत और आवारा पशुआं को पकडऩे की शिकायतों के लिए फायर बिग्रेड में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का संपर्क नम्बर 0154-2470101,101 है।
सफाई व्यवस्था व आवारा पशुओ की टीम
वार्ड 1 से 18 तक स्वच्छता निरीक्षक राजकुमार पुत्र दयानंद जिसका मोबाइल नम्बर 7597720286
वार्ड 17 से 30 तक स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर मोबाइल नम्बर 90010-45610
वार्ड 31 से 50 तक स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह मोबाइल नम्बर 98879-51101
अतिक्रमण संबंधित शिकायत के लिए टीम
वार्ड 1 से 6 तक सहायक अभियंता सौरभ गुप्ता मोबाइल नम्बर 80790-28458
वार्ड 7 से 20 तक कनिष्ठ अभियंता अमनदीप कौर मोबाइल नम्बर 83869-15499
वार्ड 21 से 30 तक सहायक अभियंता सुखपाल कौर मोबाइल नम्बर 91666-90597
वार्ड 31 से 50 तक कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू मोबाइल नम्बर 85618-89384
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो