scriptअस्पताल में हंगामा करते चार गिरफ्तार | Four arrested for rioting in hospital | Patrika News

अस्पताल में हंगामा करते चार गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 19, 2018 08:08:32 am

Submitted by:

pawan uppal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

hospital

अस्पताल में हंगामा करते चार गिरफ्तार

सादुलशहर.

यहां सीएचसी में 108 एम्बुलेस में लाए गए मरीज को सीएचसी में भर्ती नहीं करने देने, एम्बुलेंसकर्मियों से शराब पीकर बोलचाल कर रहे चार जनों को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी बलराज सिंह मान ने बुधवार को बताया कि दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि सादुलशहर सीएचसी में कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचाकर 108 एम्बुलेस में लाए गए मरीज को सीएचसी में भर्ती नहीं करने दे रहे हैं।
इस पर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को मौके पर भेजा गया। पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रणवीर पुत्र भागीरथ, बलकरण सिंह पुत्र मिठू सिंह, गुरमुख सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी कालवासिया तथा कुलविन्द्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी अमरगढ़ एम्बुलेंसकर्मियों से बोलचाल कर रहे थे तथा कह रहे थे कि एम्बुलेंस देरी से पहुंची है, इसलिए मरीज को आज भर्ती नहीं होने देंगे। समझाइश करने पर भी नहीं माने तब पुलिस ने चारों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया।

नाले में मिला वृद्ध का शव
श्रीगंगानगर.

बसंती चौक के पास मुख्य नाले में एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने जब उसकी शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान वार्ड 19 निवासी मनीराम के रूप में हुई। पुलिस थाना प्रभारी बलराज सिंह मान ने बुधवार को बताया कि दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि सादुलशहर सीएचसी में कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचाकर 108 एम्बुलेस में लाए गए मरीज को सीएचसी में भर्ती नहीं करने दे रहे हैं।

सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी के प्रभारी बलवंत कुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने इस शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के लडक़े सुनील कुमार नायक ने कोतवाली में दर्ज कराई मर्ग में बताया कि मनीराम कई दिन से दिमागी रूप से अस्वस्थ था। इस कारण वह शराब पीने का आदी हो गया था। घर से किसी समय निकला और नशे की हालत में वह नाले में जाकर गिर गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो