scriptहनी ट्रैप मामले में महिला सहित चार गिरफ्तार | Four arrested including woman in Honey Trap case | Patrika News

हनी ट्रैप मामले में महिला सहित चार गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 21, 2019 02:55:10 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

arrested in Honey Trap case….सिटी पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। सिटी थानाधिकारी निकेत पारीक ने बताया कि डबलीराठान निवासी राकेश कुमार पुत्र गोपालाराम ने रिपोर्ट दी कि वह व उसका दोस्त महावीर मंगलवार को सूरतगढ़ किसी काम से आए थे। वह तो अपने रिश्तेदारी में चला गया।

Honey Trap

हनी ट्रैप मामले में महिला सहित चार गिरफ्तार

-बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सिटी पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। सिटी थानाधिकारी निकेत पारीक ने बताया कि डबलीराठान निवासी राकेश कुमार पुत्र गोपालाराम ने रिपोर्ट दी कि वह व उसका दोस्त महावीर मंगलवार को सूरतगढ़ किसी काम से आए थे। वह तो अपने रिश्तेदारी में चला गया। दोपहर साढ़े बारह बजे महावीर ने फोन किया और हाउसिंग बोर्ड में पानी की टंकी के पास आने के लिए कहा। जहां एक काले रंग की कमीज पहने हुए एक व्यक्ति के साथ में आने की बात कही। दोस्त के बताए अनुसार वह उस व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गया। वह व्यक्ति उसे टिब्बे के पास एक घर में ले गया। जहां रजनी पत्नी प्रकाश मेघवाल, 12 एच पतरोड़ा निवासी अमनदीप सिंह पुत्र फतेह सिंह, वार्ड एक निवासी देवीलाल पुत्र कृष्ण लाल मेघवाल और एक केएसआर निवासी रणजीत पुत्र सुल्तान मजबी मिले। उन लोगों ने महावीर को बंधक बना रखा था तथा उन्होंने महावीर को छोडऩे की एवज में दो लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दी। थानाधिकारी ने बताया कि राकेश की रिपोर्ट के बाद एसआइ करतार सिंह एएसआइ धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल इन्द्रराज, दिनेश और महिला कांस्टेबल शिमला की टीम ने वार्ड एक में स्थित मकान पर दबिश दी। जहां महावीर को मुक्त करवाकर इस मामले में रजनी सहित चारों जनों को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो