चौदह और कोरोना रोगी आए सामने
इलाके में कोरोना संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। सोमवार को चौदह और नए रोगी सामने के साथ ही इलाके में हडक़ंप मच गया। इन चौदह रोगियों में से सात जिले के घड़साना क्षेत्र में मिले हैं जबकि सात अन्य श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के निवासी हैं।

-घड़साना क्षेत्र में सात, श्रीगंगानगर के मुकर्जी नगर में चार तथा एल ब्लॉक, गजानंद विहार और शंकर कॉलोनी में एक-एक रोगी
श्रीगंगानगर. इलाके में कोरोना संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। सोमवार को चौदह और नए रोगी सामने के साथ ही इलाके में हडक़ंप मच गया। इन चौदह रोगियों में से सात जिले के घड़साना क्षेत्र में मिले हैं जबकि सात अन्य श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के निवासी हैं। श्रीगंगानगर में मिले रोगियों में से पांच पूर्व में एल ब्लॉक में मिले रोगी के संपर्क में आए थे जबकि दो अन्य बुजुर्ग महिला और पुरुष हैं तथा अब तक इनका कोई यात्रा इतिहास अथवा संपर्क इतिहास सामने नहीं आया है। रोगियों की जानकारी मिलने के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल संबंधित इलाकों में पहुंच गए। वहां सर्वे, सैनेटाइजेशन आदि गतिविधियां शुरू की गई।
घड़साना में इन इलाकों में मिले रोगी
घड़साना में पांच रोगी बीएसएफ से संबद्ध हैं जबकि शेष दो रोगियों में से एक तीन जेएम और एक पांच एमएलडी में मिला है।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज