scriptकनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे छह लाख | fraud of six lakh on name of job in Canada | Patrika News

कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे छह लाख

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 16, 2017 10:40:00 pm

Submitted by:

vikas meel

कनाडा में रहने और वहां नर्सिंग की नौकरी दिलाने का झांसा देेकर छह लाख रुपए ठगने का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर। 

कनाडा में रहने और वहां नर्सिंग की नौकरी दिलाने का झांसा देेकर छह लाख रुपए ठगने का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। गांव 77 आरबी निवासी कर्मजीत सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी रमनदीप कौर ने नर्सिंग में डिप्लोमा कर रखा है। पत्नी को कनाडा भिजवाने के लिए एच ब्लॉक स्थित एक्सप्रेस वीजा कार्यालय में संपर्क किया। वहां अमित और उसकी पत्नी, आकाश भाटिया ने उसे सब्जबाग दिखाया कि कनाडा में भिजवाने के साथ साथ वहां नर्सिंग की नौकरी का इंतजाम करवा देंगे, इसके एवज में धन राशि लगेगी।

 इन लोगों की बातों में आकर उसने पांच जून को उनके बैंक खाते में छह लाख रुपए जमा करवा दिए। लेकिन जब दस्तावेजों का सत्यापन कराया तो फर्जी निकले, इस पर उसने एतराज किया तो इन लोगों ने धोखाधड़ी करने की बात कही। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो