scriptसाधु बनकर आए ठग, पहले छह हजार रुपए के बदले दिए दस हजार, बाद में पौने छह लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार | Fraud with a man at Sameja police station area of Raisinghnagar. | Patrika News
श्री गंगानगर

साधु बनकर आए ठग, पहले छह हजार रुपए के बदले दिए दस हजार, बाद में पौने छह लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार

रायसिंहनगर.

श्री गंगानगरMay 21, 2019 / 12:44 pm

jainarayan purohit

Fraud

साधु बनकर आए ठग, पहले छह हजार रुपए के बदले दिए दस हजार, बाद में पौने छह लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार

साधुओं के वेष में आए एक गिरोह के सदस्यों ने समेजा थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को परिवाद मिलने के बावजूद मामला दर्ज नहीं होने की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर अन्य साथियों की तलाश शुरु की हेै।
जानकारी अनुसार चक नौ एलपीएम निवासी सोहनलाल ने पुलिस को परिवाद दिया कि भगवा वस्त्रधारी युवक कई बार उसके संपर्क में आए। शुरुआत में युवकों ने उससे छह हजार रुपए लिए तथा बदले में दस हजार रुपए दे दिए। इन साधुओं के दिए रुपए उसने बाजार में चला दिए। विश्वास होने पर वह साधुओं के साथ पंजाब में उनके ठिकाने पर भी जाने लगा। उसने बताया कि ठिकाने पर जाने के बाद उसे विश्वास हो गया । जिस पर उसने खुद के अलावा रिश्तेदारों से भी करीब पौने छह लाख रुपए एकत्र कर लिए। आरोप है कि रुपयों से भरा बैग उसने इन बाबाओं को दे दिया। बाबाओं ने उसे दूसरा बैग यह कहते हुए दे दिया कि नोट दुगुने हो जाऐंगे। आरोप है कि युवक उसे गांव के आसपास कई जगहों पर ले गए तथा नहर के किनारे साधना करने लगे। युवक बाद में रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। समेजा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Home / Sri Ganganagar / साधु बनकर आए ठग, पहले छह हजार रुपए के बदले दिए दस हजार, बाद में पौने छह लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो