script

फोन पर ओटीपी पूछकर महिला न्यायिक अधिकारी से ठगी, खाते से निकाले 20 हजार रुपए

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 23, 2019 12:37:26 am

Submitted by:

Raj Singh

अधिकारी ने कराया कोतवाली में मामला दर्ज

फोन पर ओटीपी पूछकर महिला न्यायिक अधिकारी से ठगी, खाते से निकाले 20 हजार रुपए

फोन पर ओटीपी पूछकर महिला न्यायिक अधिकारी से ठगी, खाते से निकाले 20 हजार रुपए

श्रीगंगानगर. ऑन लाइन ठगी करने की वारदात बढ़ती जा रही है। ठग लोगों से सामान खरीदने-बेचने वाले एप के जरिए और बैंक कर्मचारी बनकर एटीएम के नंबर व ओटीपी पूछकर ठगी कर रहे हैं। ठगों ने एक महिला न्यायिक अधिकारी से भी ओटीपी नंबर पूछकर खाते से बीस हजार रुपए निकाल लिए। जिसका मामला कोतवाली में दर्ज हुआ है।
पुलिस ने बताया कि सिविल न्यायालय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्का जोशी हाल सिविल लाइन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर झांसा देकर ओटीपी नंबर पूछ लिया और उनके खाते से बीस हजार रुपए की नकदी निकाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई लालबहादुर को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोन पर खाते व एटीएम आदि की नहीं दें जानकारी
– कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोग सतर्क रहें और किसी फोन कॉल करने वाले के झांसे में नहीं आए। किसी भी फोन करने वाले व्यक्ति को अपने बैंक खाते, एटीएम नंबर, भुगतान एप, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दें। एटीएम में निकासी के समय ना ही किसी व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड आदि दिखाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो