scriptगंगानगरी किन्नू अब जाएंगे बांग्लादेश | Ganganagari Kinnu will now go to Bangladesh | Patrika News

गंगानगरी किन्नू अब जाएंगे बांग्लादेश

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 14, 2021 07:41:20 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

30 दिसंबर को श्रीगंगानगर से चलेगी 15 बोगी की स्पेशल किन्नू ट्रेन—बांग्लादेश के सीमावर्ती बनगांव स्टेशन पर उतरेगा गंगानगरी किन्नू, वहां से ट्रकों में बांग्लादेश पहुंचेगा

गंगानगरी किन्नू अब जाएंगे बांग्लादेश

गंगानगरी किन्नू अब जाएंगे बांग्लादेश

30 दिसंबर को श्रीगंगानगर से चलेगी 15 बोगी की स्पेशल किन्नू टे्रन— गंगानगरी किन्नू अब जाएंगे बांग्लादेश

—बांग्लादेश के सीमावर्ती बनगांव स्टेशन पर उतरेगा गंगानगरी किन्नू, वहां से ट्रकों में बांग्लादेश पहुंचेगा

श्रीगंगानगर. गंगानगरी किन्नू पंजाब व राज्य के अन्य जिलों की तुलना में अपनी लालीयुक्त चमक, आकर्षक रंग, पतले छिलके,रसीले और मिठास युक्त स्वाद के कारण देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी विशेष पहचान रखता है। 30 दिसंबर को पहली बार किन्नू स्पेशल ट्रेन बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। पहली बार गुड्स ट्रेन के माध्यम से किन्नू स्पेशल ट्रेन की 15 बोगी में 345 मीट्रिक टन किन्नू लेकर जाएगी। किन्नू ट्रेन बांग्लादेश के सीमावर्ती बनगांव स्टेशन पर उतरेगा और वहां से किन्नू ट्रकों में बांग्लादेश पहुंचेगा। किन्नू संघ अध्यक्ष अरविंद गोदारा व सचिव श्यामलाल बगडिय़ा ने श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के सीबीएस सुशील कुमार सिंह व सीपीएस कपिल भांबरी को किन्नू संघ की ओर से डिमांड व किराए की अग्रिम राशि जमा करवा दी है। फिलहाल किन्नू से सम्बंधित व्यापारियों, किसानों व वैक्सिंग प्लांट संचालकों की संस्था किन्नू संघ की ओर से पश्चिम बंगाल के बनगांव जंक्शन के लिए रैक की डिमांड की गई है। किन्नू के सही समय व सुरक्षित बांग्लादेश तक पहुंचने के बाद व्यापारी इस पर आगे और रैक की डिमांड करेंगे। इस बार किन्नू का उत्पादन हालांकि कम है। बीकानेर रेल मंडल प्रबन्धक राजीव श्रीवास्तव के अनुसार श्रीगंगानगर से बंगलादेश के लिए करीब 40 घण्टे का रनिंग टाइम होगा। इसके कुछ घण्टे कम व ज्यादा हो सकते हैं।
ऐसे हुई शुरुआत

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल से अलग-अलग मुलाकात कर किन्नू व्यापारियों व रेल अधिकारियों के मध्य मीटिंग रखवाने की प्लानिंग की जो विगत वर्ष दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुई थी। किन्नू चूंकि लम्बे समय व ज्यादा लोडिंग अनलोडिंग न झेल पाने वाले फल की दृष्टि से इस पर अलग-अलग एंगल से विचार किया गया। किन्नू अब तक जहां तक भी पहुंचा वह ट्रक से ही पहुंचा। किन्नू की सर्वाधिक डिमांड बांग्लादेश में होने के कारण पश्चिम बंगाल के बनगांव स्टेशन तक इसे ले जाने पर कई तरह से विचार किया गया था। बंगलादेश की सीमा से बनगांव रेलवे स्टेशन तक माल लाने-ले जाने की दो देशों की डिप्लोमेसी को लेकर जो शंकाए थीं उन्हें लेकर सांसद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से मिलकर शंकाओं को दूर करवाया।
यहां से किन्नू होगा है निर्यात
गंगानगरी किन्नू अपनी बेहतर गुणवत्ता के कारण विदेशों में निर्यात किया जाता है। प्रदेश में सबसे ज्यादा किन्नू की बागवानी श्रीगंगानगर जिले में होती है। जबकि यहां का वातावरण व मिट्टी की तासीर नींबू वर्गीय इस फल की बागवानी के लिहाज से मुफीद है। इस कारण गंगानगरी किन्नू श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, कोयम्बूटर, बेंगलूर, मद्रास, कालीकट, पटना, कोलकता, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, मुम्बई व पुणे की मंडियों में सप्लाई किया जाता है।
——————-

किन्नू ट्रेन के लाभ
-बागवानी को मिलेगा बढ़ावा

-किन्नू बढ़ाएगा रोजगार के अवसर
-इस बार किन्नू के भावों में रहेंगी तेजी

वर्ष,क्षेत्रफल व उत्पादन मीट्रिक टन में हैं।

वर्ष क्षेत्रफल उत्पादन
2016-17 10228 260000
2017-18 10430 210000
2018-19 10781 280000

2019-20 10920 285000
2020-21 11071 380000

2021-21 11174 152000

-किन्नू बागवानी का क्षेत्रफल-11,174
हेक्टेयर-किन्नू का उत्पादन-1,52,000 मीट्रिक टन

-ड्रिप फलों पर किन्नू का क्षेत्रफल-8401 हैक्टेयर
-फल अवस्था पर क्षेत्रफल-10034 हैक्टेयर
-सबसे ज्यादा किन्नू का क्षेत्रफल श्रीगंगानगर में-4900 हैक्टेयर

————
किन्नू स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से 30 दिसंबर को 15 बोगी की 345 मीट्रिक टन किन्नू लेकर रवाना होगी। व्यापारियों को 50 प्रतिशत किराया में छूट भी मिलेगी। श्रीगंगानगर से 1900 किमी गाड़ी सफर कर 40 घंटे में किन्नू पहुंचा देगी। इस संबंध में रेलवे ने पहले ही अनुमति जारी कर दी गई थी लेकिन सोमवार को इसकी तारीख भी तय कर दी गई। इसका व्यापारियों व रेलवे दोनों को भी अच्छा लाभ मिलेगा।
दिनेश कुमार त्यागी,स्टेशन अधीक्षक,उत्तर पश्चिम रेलवे,श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो