-छात्र-छात्राओं को अधिकतम दो विषयों में मिलेगी टीओसी
यदि किसी छात्र-छात्रा ने अन्य किसी बोर्ड से 10 वीं और 12वीं में कुछ विषय पास किए हैं तो वह शेष विषयों की परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से दे सकता है। लेकिन इसके लिए उसे सौ रुपए प्रति विषय टीओसी शुल्क देना होगा। इसमें आरबीएसई और सीबीएसई दोनों बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। इसके साथ-2 अतिरिक्त विषयों का चयन करने पर 10 वीं के लिए 280 रुपए प्रति विषय तथा 12 वीं के लिए 340 रुपए प्रति विषय शुल्क देना होगा।
यदि किसी छात्र-छात्रा ने अन्य किसी बोर्ड से 10 वीं और 12वीं में कुछ विषय पास किए हैं तो वह शेष विषयों की परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से दे सकता है। लेकिन इसके लिए उसे सौ रुपए प्रति विषय टीओसी शुल्क देना होगा। इसमें आरबीएसई और सीबीएसई दोनों बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। इसके साथ-2 अतिरिक्त विषयों का चयन करने पर 10 वीं के लिए 280 रुपए प्रति विषय तथा 12 वीं के लिए 340 रुपए प्रति विषय शुल्क देना होगा।
-10 वीं में 14 और 12 वीं में 15 वर्ष न्यूनतम आयु स्टेट ओपन बोर्ड से दसवीं में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष तथा 12वीं में परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। दसवीं के लिए सामान्यत: 1450 व 12 वीं के लिए 1700 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाता है। इसमें आरक्षित श्रेणियों को 225 रुपए की छूट प्रदान की जाती है। इसके साथ ही 120 रुपए प्रायोगिक परीक्षा वाले विषय तथा 50 रुपए आवेदन पत्र अग्रेषण व 30 रुपए ऑनलाइन चार्ज को भी सम्मिलित किया जाता है। इन कक्षाओं में पंजीयन राज्यभर के किसी भी संदर्भ केंद्र पर करवाया जाता है।
ये हैं आवेदन की तिथियां
स्ट्रीम-2 में पंजीयन की तिथियां 1. 27 जून से 15 जुलाई - बिना विलंब शुल्क प्रवेश
2. 16 जुलाई से 29 जुलाई - 250 रुपए विलंब शुल्क स्ट्रीम-1 में पंजीयन की तिथियां
स्ट्रीम-2 में पंजीयन की तिथियां 1. 27 जून से 15 जुलाई - बिना विलंब शुल्क प्रवेश
2. 16 जुलाई से 29 जुलाई - 250 रुपए विलंब शुल्क स्ट्रीम-1 में पंजीयन की तिथियां
1. 27 जून से 16 अगस्त - बिना विलंब शुल्क प्रवेश
2. 17 अगस्त से 1 सितंबर - 250 रुपए विलंब शुल्क 3. 2 सितंबर से 15 सितंबर - 350 रुपए विलंब शुल्क
4. 16 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2022 तक - 500 रुपए विलंब शुल्क
2. 17 अगस्त से 1 सितंबर - 250 रुपए विलंब शुल्क 3. 2 सितंबर से 15 सितंबर - 350 रुपए विलंब शुल्क
4. 16 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2022 तक - 500 रुपए विलंब शुल्क
स्टेट ओपन बोर्ड के स्ट्रीम वन और टू के ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए राज्य के सभी संदर्भ केंद्रों पर एक समान शुल्क निर्धारित है। विद्यार्थियों को आरएसओएस की वेबसाइट पर विषयों और फीस की जांच करने के बाद केवल संदर्भ केंद्र पर ही फॉर्म भरना चाहिए।
-भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी सहायता केंद्र,श्रीगंगानगर