scriptस्वर्णिम भारत अभियान…नहीं करेंगे प्लाटिक का उपयोग,ली शपथ | Golden India campaign ... will not use platik, swearing | Patrika News

स्वर्णिम भारत अभियान…नहीं करेंगे प्लाटिक का उपयोग,ली शपथ

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 20, 2020 06:41:14 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

-रायसिंहनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ स्कूल में विद्यार्थियों व स्टाफ को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलवाई

स्वर्णिम भारत अभियान...नहीं करेंगे प्लाटिक का उपयोग,ली शपथ

स्वर्णिम भारत अभियान…नहीं करेंगे प्लाटिक का उपयोग,ली शपथ

स्वर्णिम भारत अभियान…नहीं करेंगे प्लाटिक का उपयोग,ली शपथ

-रायसिंहनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ स्कूल में विद्यार्थियों व स्टाफ को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलवाई

श्रीगंगानगर.स्वर्णिम भारत अभियान के तहत रायसिंहनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ स्कूल में विद्यार्थियों व स्टाफ को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद चाहर,वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र प्रसाद सांखला व व्याख्याता ज्योति शेखावत ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान बहुत ही अच्छी पहल है और पर्यावरण को बढ़ावा देने वाला है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबको सहयोग करना चाहिए। पत्रिका के अभियान में रायसिंहनगर की पूर्व विधायक सोना देवी बावरी,पूर्व उप सरपंच विजय सिंह धायल,पूर्व पंचायत समिति डायरेक्टर सार्दुला राम धायल,हेतराम धालय,सार्दुला राम धायल,विकास धायल,मास्टर भान सिंह,हनुमान झौरड़ सहित अन्य कार्मिक शामिल हुए। स्कूल प्रांगण में 200 विद्यार्थियों 150 ग्रामीण और 50 स्टाफ शामिल हुआ।इसी क्रम में रायसिंहनगर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 67 आरबी में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण भाटी,राकेश कुमार अवस्थी,सिमरणजीत सिंह,सुरभि आरोड़ा,नीतू गायेल व नौना रानी ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता वर्तमान दौर में सबसे आवश्यक है। पैकिंग में उपयोग होने वाली वस्तुओं के रैपर यहां वहां नहीं फैंके। इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। कार्यक्रम के दौरान 107 विद्यार्थियों व 10 स्टाफ ने शपथ ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो