script

अब ग्राम पंचायतों का कार्य होगा पारदर्शी

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 13, 2019 04:51:19 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

सूरतगढ़.

E-Panchayat

अब ग्राम पंचायतों का कार्य होगा पारदर्शी

जिले की सूरतगढ़ पंचायत समिति सभी ग्राम पंचायतों में ई पंचायत प्रणाली लागू करने वाली पंचायत समिति हो गई है। इससे ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली में अब ओर ज्यादा पारदर्शिता रहेगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशासार पंचायत समिति में ई पंचायत प्रणाली को लागू किया गया। इसे शत प्रतिशत लागू करने से पूर्व ग्राम पंचायत मानकसर में इसका पायलट प्रोजेक्ट के तहत परीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत मानकसर में गत एक वर्ष से इसका सफल संचालन हो रहा है। शेष रही 45 ग्राम पंचायतों में भी इसे लागू कर दिया गया है। ई पंचायत के तहत तखमीना, प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति तथा भुगतान आदि ऑनलाइन हो गई है। इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। वही शिकायत का भी त्वरित निस्तारण किया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी के स्थानान्तरण तथा कार्यभार हस्तान्तरण के दौरान आने वाली कठिनाइयां भी कम होगी। पंचायत का समस्त रिकार्ड ऑनलाइन होने से पेपर लेस कार्यालय की विचारधारा फलीभूत होगी। इससे कोई भी रिकार्ड खुदबुर्द नहीं कर पाएगा।
मिलेगा फायदा
पंचायत समिति के विकास अधिकारी विनोद रेगर ने बताया कि सभी 46 ग्राम पंचायतों में ई पंचायत लागू कर दी है। इस कार्य में पंचायत प्रसार अधिकारी मनीराम सुथार, कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास मखीजा, भूपसिंह आदि का योगदान रहा। इस प्रणाली के लागू होने से आमजन को फायदा मिलेगा। ग्राम पंचायतों की भी जवाबदेही बढ़ेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो