श्री गंगानगर

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर उमड़ी संगत, श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत

Prakashotsav: गुरुगोविंद सिंह महाराज का 353वां प्रकाशोत्सव स्टेशन रोड गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में गुरुवार को मनाया गया।

श्री गंगानगरJan 02, 2020 / 10:58 pm

Rajaender pal nikka

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर उमड़ी संगत, श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत

-दिनभर चला कीर्तन दरबार, श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत
श्रीगंगानगर.

गुरुगोविंद सिंह महाराज का 353वां प्रकाशोत्सव स्टेशन रोड गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में गुरुवार को मनाया गया। दिनभर कीर्तन दरबार चला, जिसमें दिनभर संगत उमड़ती रही। गुरुद्वारे में गुरुवार सुबह अखण्ड पाठ साहिब का भोग पड़ा। इसके बाद दिनभर कीर्तन दरबार चला। इस दौरान जत्थेदार ज्ञानी इकबाल पटना साहिब वाले, अंध विद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव, रागी हरविन्द्र सिंह हजूरी, दिलीप सिंह हीरा और गुरुनानक कन्या पाठशाला की बालिकाओं ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
इस दौरान ‘दस्तार सजाओ प्रतियोगता’ में जूनियर वर्ग में मनिन्दरपाल सिंह, सरबजीत सिंह, पवित्र सिंह, सीनियर में नवजोत सिंह, गुरनूर सिंह, सिमरनदीप सिंह, बालिका जूनियर वर्ग में परिनाज कौर, गुरलीन कौर, मन्नत कौर, सीनियर में नवप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, सुमनदीप कौर, गुरबाणी कंठ में जूनियर में जपसिमरन कौर, हरमन कौर, अनमोल रतन सिंह, हर्षिया सलूजा, सीनियर में गुरमीन कौर, सतप्रीत सिंह, किरनदीप कौर, संगीत वादन में भव्य चुघ, कुशल बंसल, साहिबजीत सिंह, सीनियर में भव्य चुघ, गुरनीहत सिंह, सुखचैन सिंह, गुरमुखी कैलीग्राफी जूनियर में में तन्वी जिंदल, किरन सरपाल, जिया सोनी, सीनियर में मनप्रीत कौर, दिव्यजोत कौर व रतन प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरुस्कार दिए गए। संगत के लिए दिनभर लंगर चला।
प्रकाशोत्सव में प्रधान जितेन्द्रपाल सिंह, सचिव जसबीर सिंह व उप सचिव गुरविन्द्र सिंह की ओर से केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान, सांसद निहालचंद मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, भाजपा के सरदूल सिंह कंग ने भी गुरुद्वारे में मत्था टेका। जहां उनको सरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया।
वहीं आनंद मैरिज एक्ट लागू होने को लेकर प्रयास करने वाले स.पृथ्वीपाल सिंह संघू व महेन्द्र सिंह बराड़ को जत्थेदार इकबाल सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान बाला प्रीतम मिष्ठान सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 50 यूनिट रक्तदान हुआ।

Home / Sri Ganganagar / गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर उमड़ी संगत, श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.