scriptफिल्म महोत्सव में रोमानिया की फिल्म ‘हवाई’ रही बेस्ट | "Hawaii" in film festival | Patrika News

फिल्म महोत्सव में रोमानिया की फिल्म ‘हवाई’ रही बेस्ट

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 23, 2019 09:52:50 pm

Submitted by:

Raj Singh

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news
 

festival

फिल्म महोत्सव में रोमानिया की फिल्म ‘हवाई’ रही बेस्ट

महोत्सव का हुआ समापन
श्रीगंगानगर. नोजगे पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में स्कूल एवं आईएफएफएस के संयुक्त तत्वावधान में 19 जनवरी से चल रहे फिल्म महोत्सव में इस क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियों ने भाग लिया और देश-विदेश की दर्जनों फिल्में दिखाई गई, जिसमें रोमानिया की हवाई फिल्म बेस्ट रही। फिल्म महोत्सव का समापन समारोह बुधवार को अपराह्न 3 बजे सम्पन्न हुआ।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बुधवार को राम कुमार सिंह व अभिनेत्री तियाना द्वारा दर्शकों को सम्बोधित किया गया। समारोह में स्प्रिंग थंडर फिल्म का प्रदर्शन किया गया। माहे-मीर, ह्यूमिनिज फिल्मों को पर्दे पर प्रदर्शित किया गया। इसी दौरान ट्रैफिक स्पोर्टिंग डिवाइस, सच, जाग उठा इंसान, ड डोरमेंट सीजन और दी जीरो वॉज प्राउड टिल कैम नियर टू वन फिल्में भी दिखाई गई। समापन समारोह के तहत उर्दू की दुनिया के नाटककार सागर सरहदी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। विभिन्न श्रेणियों की फिल्मों, कलाकारों और निर्देशकों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें फीचर फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म रोमानिया की फिल्म् हवाई को, बेस्ट डायरेक्टर जेसस डेल कैरो, बेस्ट स्क्रीन प्ले स्प्रिंग थंडर, बेस्ट एक्टर; मेल एन्ड्रेई फलोरेस्यू, बेस्ट एक्टर; फिमेल प्रियंका सारकर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी हवाई, बेस्ट बैकग्राउण्ड स्कोर अंदरकाहिनी, बेस्ट डायरेक्टर श्रीराम डाल्टन, बेस्ट फिल्म पुया को दिया गया। डॉक्यूमेंट्री एवं एनीमेशन श्रेणी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री द टेउफिक स्पोर्टिंग डिवाइस, बेस्ट डायरेक्टर आर. क्लेंजल, एल. मुलीनर, बेस्ट डायरेक्टर जूरी एच. खालिद, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री जूरी माई रशियन स्प्रिंग तथा एनीमेशन श्रेणी में बेस्ट डायरेक्टर जे. एबनर, बेस्ट फिल्म गलेटो को दिया गया। शॅार्ट फिल्म श्रेणी में बेस्ट डायरेक्टर डी. हॉफमेन, बेस्ट फिल्म एन ऑटोबाइग्राफी, बेस्ट एक्टर मेल मेटिन, बेस्ट एक्टर फिमेल एंजा, बेस्ट डायरेक्टर जूरी बोरिस डेबरोवॉस्की, बेस्ट फिल्म जूरी फोरोजन ईरान एवं शॉर्ट फिल्म, श्रीगंगानगर कैटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर गुरमीत बराड़, बेस्ट फिल्म हिजरत, बेस्ट एक्टर मेल अमरेन्द्र शिल्पी, बेस्ट एक्टर ;फिमेल सकीना ;कैरेक्टर नेम को दिया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ स्क्रिप्ट राइटर राम कुमार सिंह, कनाड़ा की अभिनेत्री तियाना, श्रीराम डाल्टन, मुख्य सिनेमेटोग्राफर पवन मिश्रा का स्वागत नोजगे स्कूल की प्राचार्या निम्फिया सूदन रेड्डी, डायरेक्टर सुरेन सूदन व वीणा बंसल द्वारा किया गया। समापन समारोह के तहत नोजगे पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो