scriptदिव्यांशी शिशु नर्सरी में स्वस्थ्य,अब मां के आंचल का इंतजार | Health in the Divine Infant Nursery, now waiting for the mother's zone | Patrika News

दिव्यांशी शिशु नर्सरी में स्वस्थ्य,अब मां के आंचल का इंतजार

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 14, 2019 07:18:59 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2kbfnd1
 
 

दिव्यांशी शिशु नर्सरी में स्वस्थ्य,अब मां के आंचल का इंतजार

दिव्यांशी शिशु नर्सरी में स्वस्थ्य,अब मां के आंचल का इंतजार

दिव्यांशी शिशु नर्सरी में स्वस्थ्य,अब मां के आंचल का इंतजार

श्रीगंगानगर. राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित शिशु नर्सरी में 16 दिन से भर्ती दिव्यांशी अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है। पहले से उसका वजन भी बढ़ गया है। उसका जन्म होते ही उसकी मां कलेजा पर पत्थर रखकर अपने जिगर के लाल को शिशु पालन गृह में छोड़ कर चली गई। चिकित्सालय में हर कर्मचारी इसके देखभाल करता है जन्म से ही उसको मां-बाप का प्यार तो नहीं मिला लेकिन अब उसको मां के आंचल का इंतजार है। शिशु नर्सरी में एक पखवाड़ा स भर्ती दिव्यांशी की देखभाल एएनएम संजय रेहजा करती है। रहता कहती है कि उनका सहयोग कमला रानी व राधा रानी करती है। रहेता कहती है कि दिव्यांशी अब समझदार हो गई है मैं उसको अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करती हूं। सुबह चिकित्सालय आकर उसको अच्छी तरह से साफ-सुथरा कर स्नान करवाती हूं। पिुर पूरे शरीर पर मालिस करती हूं। मां का दूध तो दिव्यांशी को नहीं मिल रहा है लेकिन उसको पाउंडर का दूध पिलाती हूं। जब वह भूखी होती है तो रोती है लेकिन उसको मैं परी की तरह हाथों में रखती हूं। हाथों में अच्छी तरह से खिलाती हूं और उससे बाते करते खुश रखती हूं। दिव्यांशी को गोद लेने के लिए अभी तक कई लोग आ चुके हैं। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ- शिशु नर्सरी में नर्सिंग स्टाफ महेंद्र मेघवाल का कहना है कि अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। अब पीएमओ को लिखा जा रहा है कि इस बच्ची को कहीं पर शिफ्ट किया जाए। कब आई थी चिकित्सालय में बच्ची–शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय राठी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सही है। राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित शिशु नर्सरी में 28 अगस्त 2019 को शिशु पालना गृह में कोई अज्ञात व्यक्ति छोडकऱ चला गया। रात्रि 11.30 बजे का वक्ता था। इसके बाद चिकित्सालय प्रबंधन ने इस शिुश को नर्सरी में शिफ्ट कर उपचार शुरू कर दिया। बच्ची जब आई थी तब उसका वजहन 1900 ग्राम था और अब दिव्यांशी का वजन 2200 ग्राम हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो