scriptशहीद हेमू कलानी का बलिदान दिवस मनाया | Hemu Kalani's sacrifice day celebrated | Patrika News
श्री गंगानगर

शहीद हेमू कलानी का बलिदान दिवस मनाया

Hemu Kalani’s sacrifice day : भारतीय सिंधु सभा की ओर से बाबा रामदेव मंदिर में शहीद हेमू कलानी का बलिदान दिवस मनाया गया।

श्री गंगानगरJan 21, 2020 / 08:28 pm

jainarayan purohit

शहीद हेमू कलानी का बलिदान दिवस मनाया

शहीद हेमू कलानी का बलिदान दिवस मनाया

-हाथ पर दीपक रखकर हेमू कलानी के आदर्श अपनाने का संकल्प लिया

अनूपगढ़. भारतीय सिंधु सभा की ओर से बाबा रामदेव मंदिर में शहीद हेमू कलानी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने भगवान झूलेलाल और हेमू कलानी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों ने हाथ पर दीपक रखकर हेमू कलानी के आदर्श अपनाने का संकल्प लिया। भारतीय सिंधु सभा के संरक्षक भगवानदास मिठिया ने कहा कि शहीदों की शहादत के कारण हमारा देश विश्व में स्थान बना सका है।
भारतीय सिंधु सभा के जिला महामंत्री रमेश शेवकानी ने कहा कि हेमू कलानी का त्याग और बलिदान हमारे जीवन में देशभक्ति का संचार करता है। भारतीय सिंधू सभा नगर इकाई अध्यक्ष लालचंद नाखवा और समाजसेवी अशोक मिठिया ने आभार जताया।
इस अवसर पर सिंधी समाज अध्यक्ष ठाकुरदास मिठिया, जेठानंद गजरा, रवि मिठिया, अशोक कुमार शर्मा, मनोज कुमार नंदा तथा गोकर्ण शर्मा पुजारी आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो