श्री गंगानगर

पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप, मची खलबली

Heroin consignment came from Pakistan, created panic- पुलिस और बीएसएफ ने खेतों में चलाया संयुक्त सर्च अभियान
 

श्री गंगानगरMar 11, 2024 / 07:44 pm

surender ojha

पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप, मची खलबली

#Heroin consignment came from Pakistan भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव दौलतपुरा क्षेत्र के चक 1 क्यू के खेत में मादक पदार्थ हेरोइन के पांच पैकेट मिलने से खलबली मच गई। नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली इस हेरोइन की इस ब़ड़ी खेप को लेकर बीएसएफ अलर्ट हो गई हैं। वहीं बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया हैं। जिस किसान के खेत में यह हेराेइन के पांच पैकेट मिले है, इसकी जांच की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से यह खेप बॉर्डर पार करते हुए खेत में पहुंची, इसके बारे में जांच की जा रही हैं। इधर, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त सर्च चल रहा हैं। उधर, खुफिया एजेंसिंयों ने इस खेप को लेकर अपने स्तर पर जांच की हैं। अधिकारियों को आंशका है कि देर रात किसी समय ड्रोन कैमरे से हेरोइन की यह खेप सीमा पार से आई हैं। इस खेप को लेने के लिए मादक पदार्थो के बड़े तस्कर सक्रिय हो सकते हैं, इस कारण बीएसएफ और पुलिस दोनों संयुक्त सर्च कर रहे हैं। दौलतपुरा गांव क्षेत्र बीएसएफ की चक सात एच की चौकी एरिया से सटे खेतों में पांच पैकेट मिलने से बॉर्डर एरिया में बीएसएफ अधिकारियों ने जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की मदद मांगी।
इस बीच, जिस जगह यह हेरोइन की खेप मिली हैं, इस घटना स्थल से कुछ दूरी पर चार दिन पहले सात मार्च की रात को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित सुंदरपुरा चौकी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया था। बॉर्डर के पिल्लर संख्या 296-297 के बीच घुसपैठिया तारबंदी की तरफ बढऩे लगा तो बीएसएफ जवान ने उसे रुकने की चेतावनी दी। घुसपैठिया चेतावनी अनसुना कर बढऩा जारी रहा तो जवान ने नौ राउंड फायर किए। इससे घुसपैठिये की मौत हो गई। उसकी उम्र 35-40 वर्ष बताई गई है।

Home / Sri Ganganagar / पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप, मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.