scriptमांगा कुशल कार्मिकों का मानदेय | Honor of skilled skilled personnel | Patrika News

मांगा कुशल कार्मिकों का मानदेय

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 23, 2019 02:59:13 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

ग्राम पंचायतों में मानदेय पर काम कर रहे जनता जल योजना के कर्मियों ने कुशल कामगारों के समान मानदेय की मांग की है। इस मांग को लेकर वे लंगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Honor

मांगा कुशल कार्मिकों का मानदेय

-अनूपगढ़ में धरने पर बैठे जनता जलयोजना के कर्मी

श्रीगंगानगर. ग्राम पंचायतों में मानदेय पर काम कर रहे जनता जल योजना के कर्मियों ने कुशल कामगारों के समान मानदेय की मांग की है। इस मांग को लेकर वे लंगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। समिति परिसर के बाहर जनता जलकर्मी संघ का धरना सोमवार 36 वें दिन जारी रहा। संघ के जिलाध्यक्ष जेठाराम पंवार ने बताया कि जल •ॢमयों को स्थाई करने और कुशल कामगार का मानदेय देने की मांग को लेकर दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना लगातार चल रहा है। लेकिन हमारी वाजिब मांगों पर सरकार ने ध्यान नही दिया है। जिससे कारण सभी जलकर्मियों में भारी रोष है। उन्होने कहा कि अपनी मांगों को अवगत करवाने के लिए उपखंड़ अधिकारी,जल संसाधन विभाग तथा विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए है। इसके अलावा सोमवार को उन्होने ज्ञापन देते हुए लिखा कि श्रीगंगानगर में जनता जल योजना के पम्प चालकों को सप्लाई रात के बजाया दिन में दी जाने की मांग की है।उन्होने कहा कि रात के समय गांव में महिलाएं सो जाती है और पानी व्यर्थ बहता है। जनता जल कर्मियों के जिलाध्यक्ष पंवार ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नही कि गई तो जलकर्मी सख्त निर्णय लेने पर मजबूर हो जांएगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो