Video : ओपीडी को डॉक्टरों का इंतजार
राजकीय जिला चिकित्सालय में रविवार के कारण केवल सुबह की ओपीडी रही लेकिन डॉक्टरों का इंतजार रहा।

श्रीगंगानगर.
राजकीय जिला चिकित्सालय में रविवार के कारण केवल सुबह की ओपीडी रही लेकिन डॉक्टरों का इंतजार रहा। चुनिंदा डॉक्टरों के सहारे रोगियों का उपचार किया गया, जबकि कई रोगी संबंधित ओपीडी के बाहर चिकित्सकों का इंतजार करते नजर आए। वहीं, एक्स-रे सहित विभिन्न विभागों में भी रविवार को लगभग सन्नाटे की स्थिति रही। आपताकालीन इकाई, दंत रोग, मेडिसिन, मेडिकल ज्यूरिस्ट आदि विभागों में चिकित्सक मौजूद थे जबकि चर्म एवं रति रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग आदि विभागों में चिकित्सकों की कमी नजर आई।
नहीं आए सेना के चिकित्सक
चिकित्सालय में सेना के चिकित्सक रविवार को भी नहीं पहुंचे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व सेना ने स्वयं आगे बढ़कर चिकित्सालय में चिकित्सकों की व्यवस्था करवाने के लिए पीएमओ से संपर्क किया था। लेकिन, इसके बाद सेना का कोई चिकित्सक चिकित्सालय में नहीं पहुंचा। इस बीच राजकीय जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता सरदाना ने सेना के संबंधित अधिकारी के नाम एक पत्र भी भिजवाया, जिसमें की चिकित्सालय में चिकित्सकों की व्यवस्था करवाने के लिए लिखा है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से भी सेना को चिकित्सकों की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा गया है।
हस्ताक्षर नहीं तो ड्यूटी नहीं
राजकीय जिला चिकित्सालय में इन दिनों संविदा पर कार्यरत कुछ चिकित्सक ड्यूटी तो कर रहे हैं लेकिन हस्ताक्षर नहीं कर रहे। ऐसे में रविवार को चिकित्सालय का जायजा लेने आए एसडीएम यशपाल आहूजा ने हस्ताक्षर रजिस्टर की जांच की। आहूजा ने कहा कि हस्ताक्षर नहीं है तो यह ड्यूटी नहीं है बल्कि इसे केवल सेवा ही माना जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक हस्ताक्षर करेंगे तब ही उनकी ड्यूटी मानी जाएगी।
लिया व्यवस्थाओं का जायजा
एसडीएम आहूजा ने रविवार सुबह राजकीय जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता सरदाना से व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली। पीएमओ डॉ. सरदाना ने आहूजा को बताया कि चिकित्सालय प्रब्रंधन की ओर से सेना के अधिकारी के नाम पत्र भिजवा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों सहित कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की।
नहीं आए मानदेय के चिकित्सक
राजकीय जिला चिकित्सालय में दैनिक मानदेय पर शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने वाले दो चिकित्सकों में से एक डॉ. वर्षा गिरि रविवार को नहीं आईं। पीएमओ के अनुसार शनिवार को भी उनकी पर्याप्त सेवाएं नहीं मिल पाई थीं। इस बीच मानदेय पर काम करने वाले चिकित्सकों पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से कार्यभार ग्रहण नहीं करने के लिए दबाव होने की बात भी सामने आई है।
आईसीयू में तीन रोगी
चिकित्सालय की आईसीयू में रविवार को तीन रोगी रहे। बीकानेर से आए एक डॉक्टर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा वे वार्ड में भी रोगियों की जांच कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज