scriptशहर में उमस,गांवों में बरसात से मिली राहत | Humidity in the city, rain relief in villages | Patrika News

शहर में उमस,गांवों में बरसात से मिली राहत

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 19, 2018 08:59:00 am

Submitted by:

pawan uppal

– शहरवासियों का अच्छी बरसात के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। वहीं गांवों में मेघ मेहरबान हो रहे हैं।

rain

शहर में उमस,गांवों में बरसात से मिली राहत

सूरतगढ़.

शहरवासियों का अच्छी बरसात के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। वहीं गांवों में मेघ मेहरबान हो रहे हैं। शहर में लगातार तीसरे दिन भी आसमान में सुबह से शाम तक बादल छाए रहे। शाम को घटाएं उमड़ी तो सही लेकिन बरसी नहीं। जिससे उमस व गर्मी से नागरिक बेहाल रहे। वही क्षेत्र में लगातार विद्युत कटों से आमजन की परेशानियां बढ़ गई।
विमान लौटा तो मीटिंग की तैयारियां धरी रह गई


रघुनाथपुरा.

गांव में बुधवार को दिनभर उमस के बाद शाम चार बजे मूसलाधार बरसात हुई। जिससे गांव की गलियां, जोहड़ पानी से लबालब हो गए। वहीं ग्रामीणों के घरों में भी पानी घुस गया। ग्रामीण देर शाम तक पानी निकालने के कार्य में जुटे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह अंगुल बरसात से फसलों को जीवनदान मिला है।
20 हजार से अधिक राशि के बिल अब ऑनलाइन जमा होंगे


बरसाती पानी के भराव से परेशानी
बीरमाना.

ग्राम पंचायत के वार्ड आठ के हालात मानसून के समय बेहद खराब हो जाते हैं। निकासी की ठोस व्यवस्था के अभाव में वार्ड में बरसाती पानी का भराव ग्रामीणों के लिए परेशानी बन जाता है। मंगलवार को हुई बरसात के बाद वार्ड के ग्रामीणों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
अस्पताल में हंगामा करते चार गिरफ्तार


मुख्य बस स्टेण्ड से लेकर श्रीदेदाजी महाराज के मन्दिर के आगे की गली में करीब डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा है। दूसरी ओर स्थानीय ग्राम पंचायत बरसाती पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नही करवा रही है।
वार्ड पंच राधा देवी ने बताया कि वार्ड की गली को भर्ती करवाकर सडक़ बनाने के लिए कई बार ग्राम पंचायत को प्रस्ताव में लिखवाया है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।
Read More News …

आयुष्मान भारत में शामिल होंगी जिले की चार पीएचसी -https://goo.gl/83Tm3H

श्रमिकों का पंचायत समिति पर प्रदर्शन -https://goo.gl/SR3qbq

तीन बच्चों की मां लुटेरी दुल्हन व दो दलाल गिरफ्तार – https://goo.gl/fP1mxa

ट्रेंडिंग वीडियो