श्री गंगानगर

खाटू वाले श्याम धणी से मुझको मोहब्बत है, ओ सांवरे…मुझे तेरी जरूरत है…

श्रीखाटूश्याम मंदिर सेवा समिति का आयोजन

श्री गंगानगरMar 21, 2024 / 12:42 am

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. नई धानमंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर की ओर से निकली ध्वज शोभा यात्रा में झूमते श्रद्धालु। -पत्रिका

ध्वज शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धा
डीजे पर चल रहे भजनों पर थिरके श्रद्धालु
श्रीकरणपुर. श्रीखाटूश्याम मंदिर समिति की ओर से फाग महोत्सव के तहत बुधवार शाम को ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई। हाथ में पीले, गुलाबी और लाल रंग की ध्वजा और डीजे पर चल रहे भजनों पर थिरकते श्रद्धालु कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर निकले। इसके बाद नई धानमंडी स्थित मंदिर परिसर में भजन संध्या हुई।
जानकारी अनुसार श्रद्धालु अशोक रस्सेवट के घर से पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन के बाद ध्वज यात्रा का आगाज किया गया। इस दौरान कई जगह श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। डीजे पर चल रहे भजनों खाटू वाले श्याम धणी से मुझको मोहब्बत है, ओ सांवरे…मुझे तेरी जरूरत है, मैं नचना श्याम दे नाल व लेने आजा ङ्क्षरगस वाले मोड़ पे आदि रचनाओं पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को चाय, पकौड़े, आइसक्रीम, मिल्क शेक और साबूदाना की खिचड़ी आदि का प्रसाद वितरित गया। मंदिर समिति संरक्षक ओमप्रकश बंसल, अध्यक्ष हरदीप छाबड़ा, उपाध्यक्ष अमित ङ्क्षसगला, कोषाध्यक्ष सोनू अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष मुकेश बंसल, टेकचंद बुड़ाकिया, रीशू अरोड़ा, चीनू गोयल, किशन गेरा, हरीश अरोड़ा व सुनील तिवाड़ी आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। मंदिर परिसर में पुजारी संतोष शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाई।
होली महोत्सव व भंडारा 25 को
नई धानमंडी स्थित श्रीखाटूश्याम मंदिर समिति व कीर्तन मंडली के अध्यक्ष हरदीप छाबड़ा व मुकेश बंसल ने बताया कि पिछले करीब एक माह से जारी फाग महोत्सव के तहत 25 मार्च तक भजन संध्या होगी। इस के तहत आज गुरुवार को मंदिर में बाबा की विशेष पूजा-अर्चना के बाद खीर-चूरमे का भोग लगाया जाएगा। वहीं, होली पर 25 मार्च को मंदिर में होली महोत्सव के बाद भंडारा लगाया जाएगा। उस दिन गायक विक्की चावला व मंदिर की भजन मंडली की ओर से बाबा का गुणगान किया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / खाटू वाले श्याम धणी से मुझको मोहब्बत है, ओ सांवरे…मुझे तेरी जरूरत है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.