scriptएफआईआर ही दर्ज नहीं तो कैसे सुलझे पाक तस्करों की कॉल की गुत्थी | Patrika News
श्री गंगानगर

एफआईआर ही दर्ज नहीं तो कैसे सुलझे पाक तस्करों की कॉल की गुत्थी

गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन को पाकिस्तान के लाहौर व कसूर से आए पाकिस्तानी ड्रग तस्करों के धमकी भरे कॉल की गुत्थी कैसे सुलझेगी, जब पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर एफआईआर ही दर्ज नहीं की।

श्री गंगानगरAug 12, 2024 / 01:30 am

yogesh tiiwari

If FIR is not registered then how can the mystery of call of Pak smugglers be solved?

श्रीगंगानगर. ड्रग तस्कर धमकीभरा कॉल करते हुए।(इलस्ट्रेशन)

श्रीगंगानगर. गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन को पाकिस्तान के लाहौर व कसूर से आए पाकिस्तानी ड्रग तस्करों के धमकी भरे कॉल की गुत्थी कैसे सुलझेगी, जब पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर एफआईआर ही दर्ज नहीं की। पाकिस्तानी ड्र्रग तस्करों ने तीन करोड़ की हेरोइन गायब होने के बारे में धमकी भरी कॉल की थी। मोबाइल फोन से हुई व्हाट्सऐप कॉल में हेरोइन 28 मई की रात तब गायब होना बताई गई, जब गंगनहर के शिवपुर हैड से खखां हैड के बीच दो जगह पानी चोरी पकड़ी गई थी।
पानी चोरी पकडऩे वाली टीम में गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल, किसान संगठन ग्रामीण किसान मजदूर समिति के सदस्य तथा पुलिस व जल संसाधन विभाग के अधिकारी शामिल थे। पानी चोरी को लेकर चार जनों के खिलाफ हिन्दुमलकोट थाने में मामला भी दर्ज हुआ। धमकी भरे कॉल इसके बाद आए।
गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन और ग्रामीण किसान मजदूर समिति के पदाधिकारियों को पहले पहल पानी चोरी करने वालों की पैरवी में धमकी भरे कॉल आए। यह कॉल आना बंद हुए तो पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल आने लगे। लाहौर से चीता नामक व्यक्ति ने यूके के नंबरों से गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन को व्हाट्सऐप कॉल कर अमानत नहीं लौटाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

गतिविधि पर थी नजर

गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन को दूसरी कॉल साजिद नामक तस्कर ने कसूर से की। इस तस्कर ने जो बातें चेयरमैन से कही , उसे सुन कर लगता है कि जिस रात गंगनहर पर पानी चोरी पकड़ी गई उस रात कोई व्यक्ति पानी चोरी पकडऩे वाली टीम की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था। कसूर वाले तस्कर ने पानी चोरी पकडऩे वाली टीम में शामिल एक युवक का नाम भी लिया और उसकी गाड़ी का नंबर तक बताते हुए इसी युवक पर माल उठाने का शक भी जताया।

कोई तो वहां मौजूद था

कसूर वाले तस्कर की बातें सुन कर लगता है कि उस रात वहां हेरोइन तस्करी से जुड़े लोगों की मौजूदगी थी। उन्होंने पानी चोरी पकडऩे के वीडियो बनाए हैं और टीम में शामिल वाहनों की भी वीडियोग्राफी की है। यह भी हो सकता है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई हेरोइन की खेप को तस्कर के लिए काम करने वालों ने ही गायब कर दिया हो। पाकिस्तानी तस्करों की कॉल से इतना तो तय है कि उनके लिए काम करने वाले उसी इलाके के किसी गांव के हैं, जहां पानी चोरी पकड़ी गई थी। यह गांव राजस्थान का भी हो सकता है और पंजाब का भी।

अमानत लौटाने पर जोर

कसूर वाले तस्कर ने सीधे तौर पर तो चेयरमैन को धमकी नहीं दी। लेकिन उसने यह जरूर कहा कि तुहाडे घर मुंडे भेज सकदां हां तां नुकसान भी कर सकदां हां। तस्कर ने बार-बार यह कहा कि तुम्हारे साथ जो बंदा था उससे पूछ लो। गलती हो गई तो कोई बात नहीं। हमारी अमानत वापस कर दे। इसके बदले में लेणा-देणा करना है तो वह भी हो जाएगा।

Hindi News/ Sri Ganganagar / एफआईआर ही दर्ज नहीं तो कैसे सुलझे पाक तस्करों की कॉल की गुत्थी

ट्रेंडिंग वीडियो