scriptफालतू है तो दे जाइए, जरूरत है तो ले जाइए | If it is useless, give it, if necessary, carry it | Patrika News

फालतू है तो दे जाइए, जरूरत है तो ले जाइए

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 08, 2019 09:17:21 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

स्थानीय संघ कार्यालय में गर्म कपड़े, सादे कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल, स्कूल बैग, खिलौने, किताबें एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएंगे

फालतू है तो दे जाइए, जरूरत है तो ले जाइए

फालतू है तो दे जाइए, जरूरत है तो ले जाइए

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा एवं राजस्थान राज्य भारत व स्काउट गाइड के 52वें शहीद हेमू कलानी स्वतंत्र रोवर क्रू की ओर से स्थानीय संघ मुख्यालय पर जरूरतमंदों की मदद के लिए नेकी की दीवार व सेवा वाहन का उद्घाटन किया गया। स्थानीय संघ कार्यालय में गर्म कपड़े, सादे कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल, स्कूल बैग, खिलौने, किताबें एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएंगे इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेश मान, स्थानीय संघ अध्यक्ष सीताराम सारस्वत, भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गौड, स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल, परिषद अध्यक्ष रमेश शेवकानी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बब्बू बाहोलिया, कृष्णलाल गोदारा, सीनियर रोवर हरनेक सिंह आदि उपस्थित थे। रमेश शेवकानी ने बताया कि स्थानीय संघ कार्यालय में गर्म कपड़े, सादे कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल, स्कूल बैग, खिलौने, किताबें एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो