script

विज्ञान संकाय के परिणाम में हर साल हुआ सुधार

locationश्री गंगानगरPublished: May 18, 2019 11:44:11 am

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 
 

science faculty

विज्ञान संकाय के परिणाम में हर साल हुआ सुधार

विज्ञान संकाय के परिणाम में हर साल हुआ सुधार

-पांच साल में करीब 10 फीसदी बढ़ गया परिणाम
-जिले में महज 109 स्कूलों में है विज्ञान विषय

श्रीगंगानगर.भारत-पाक सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर जिले के 109 स्कूलों में ही विज्ञान संकाय की पढ़ाई करवाई जा रही है। इनमें सभी काफी स्कूलों में लैब आदि की पर्याप्त सुविधा नहीं है। इस बीच दो दिन पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12 वीं विज्ञान के परिणाम में पिछले साल की तुलना में 2.07 प्रतिशत का सुधार आया। वर्ष 2014 में विज्ञान संकाय का परीक्षा-परिणाम 80.14 प्रतिशत रहा था जो पांच साल में करीब 10 प्रतिशत बढकऱ इस वर्ष 90.17 प्रतिशत तक पहुंच गया। हालांकि पिछले साल की तुलना में विज्ञान संकाय लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है। जिले में जहां वर्ष 2018 में 4486 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वहीं इस वर्ष 4194 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
————-
विज्ञान वर्ग

परीक्षार्थी शामिल हुए

छात्र-3158

छात्राएं-1493

कुल विद्यार्थी-4651

परीक्षा परिणाम

छात्र प्रथम श्रेणी-2060

छात्रा द्वितीय श्रेणी-467

छात्राएं तृतीय श्रेणी-1

उत्तीर्ण- 236

कुल-2764

छात्रों का परिणाम-87.52 प्रतिशत
बेटियां

प्रथम श्रेणी-1289

द्वितीय श्रेणी-110

तृतीय श्रेणी-2

उत्तीर्ण- 29

कुल-1430

परिणाम- 95.78 प्रतिशत
———–

विज्ञान वर्ग में कुल विद्यार्थी

प्रथम श्रेणी-3349

द्वितीय श्रेणी-579

तृतीय श्रेणी-3
पास- 265

कुल- 4194

प्रतिशत-90.17

पिछले पांच साल में विज्ञान वर्ग का परिणाम

वर्ष प्रतिशत विद्यार्थी

2014 80.14 3972
2015 85.25 3674

2016 88.19 3811
2017 88.37 4332

2018 88.10 4486
2019 90.17 4194
——

विज्ञान संकाय के परीक्षा-परिणाम में हर साल सुधार हो रहा है। साथ ही हर ग्राम पंचायत पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल है। विज्ञान संकाय 109 स्कूलों में है और जहां विज्ञान या किसी अन्य संकाय शुरू करने की मांग की जा रही है। वहां पर विभाग को संकाय की स्वीकृति के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भिजवा रहा है।
-हरचंद गोस्वामी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीबीइओ) श्रीगंगानगर।

ट्रेंडिंग वीडियो