scriptइलाहाबाद बैंक में 4.55 लाख लूट मामले में संदिग्धों से चल रही पूछताछ, लाया जा रहा थाने | In Allahabad Bank, interrogation of suspects in 4.55 lakh robbery case | Patrika News

इलाहाबाद बैंक में 4.55 लाख लूट मामले में संदिग्धों से चल रही पूछताछ, लाया जा रहा थाने

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 20, 2020 11:19:27 pm

Submitted by:

Raj Singh

पहले ऐसी वारदातों में शामिल रहे आरोपियों को तलाश रही पुलिस

इलाहाबाद बैंक में 4.55 लाख लूट मामले में संदिग्धों से चल रही पूछताछ, लाया जा रहा थाने

इलाहाबाद बैंक में 4.55 लाख लूट मामले में संदिग्धों से चल रही पूछताछ, लाया जा रहा थाने

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाना इलाके में ट्रक यूनियन रोड पर इलाहाबाद बैंक में 4.55 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पहले इस तरह की वारदात करने वाले शहर के संदिग्धों व अपराधियों से पूछताछ कर रही है। इनकी तलाश कर इनको थाने लाया जा रहा है। जिससे लुटेरा पकड़ा जा सके।

पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि बैंक लूट के मामले में पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीव फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस बैंक इलाके में घरों, दुकानों आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर लुटेरे का पता लगा रही है।
पुलिस शहर में पहले हुई इस तरह की वारदातों में शामिल रहने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पंजाब इलाके में भी ऐसी वारदात करने वाले युवकों से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ऐसे कई व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ कर चुकी है।
इस संबंध में एक दर्जन से अधिक पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर भेजी गई है। इस मामले में सीओ सिटी इस्माइल खान के नेतृत्व में जांच-पड़ताल चल रही है।


ये था लूट का मामला
– पुरानी आबादी ट्रक यूनियन रोड पर सोमवार शाम करीब सवा चार बजे सफेद स्कूटी पर सवार होकर आया। एक युवक सीधा बैंक में घुस गया और वहां काउंटर पर जाकर पिस्तौल निकालकर कैशियर अचला चुघ को दिखाकर बड़े नोट मांगे। इस दौरान कैशियर नोट गिनने में लगी हुई थी।
कैशियर ने लुटेरे को पॉलिथिन में 4.55 लाख रुपए डालकर दे दिए। जैसे ही मुडा तो एक ग्राहक अंदर आ गया। लुटेरे ने पिस्तौल दिखाकर स्टाफ व ग्राहक को सेफ रूम में बंद कर दिया और वहां से निकल गया। स्टाफ वाले कुछ मिनट बाद बाहर आए और बैंक का अलार्म बजा दिया, जिससे आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया था। बाहर जाकर देखा तो लुटेरा स्कूटी लेकर फरार हो चुका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो