श्रीगंगानगर में कलक्टर समेत 72 फीसदी परिजनों ने पिलाई बच्चों को पिलाई की खुराक
https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को जिले भर के बूथों पर हुई। जिला मुख्यालय पर चहल चौक के पास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर अभियान की विधिवत शुरुआत की।
जिला कलक्टर बूथ पर अपने बच्चे को भी पोलियो दवा पिलाने लाए ताकि आमजन भी बच्चों को दवा पिलाने के लिए बूथ पर पहुंचें। इस मौके पर एसीएचओ डॉ. मुकेश मेहता, आरसीएचओ डॉ. अजय सिंगला, शहरी प्रभारी डॉ. संजय राठी, गगनदीप सिंह व सोहनलाल आदि मौजूद रहे। पहले दिन जिले के लक्षित बच्चों में 71.25 फीसदी को पोलियो दवा पिलाई गई, जबकि विगत वर्ष 68.61 फीसदी बच्चे ही बूथ पर पहुंचे थे। अब सोमवार व मंगलवार को विभागीय टीमें घर-घर जाकर वंचित बच्चों को पोलियो दवा पिलाएंगे।
आरसीएचओ डॉ. अजय सिंगला ने कि राष्ट्रीय अभियान के तहत रविवार को जिले में 1252 बूथ स्थापित किए गए और वहां आने वाले हर पांच वर्ष तक के बच्चे को दो बूंद जिंदगी की दी गई।
उन्होंने बताया कि जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों की संख्या दो लाख 89 हजार आठ सौ 23 हैं, जिन्हें शतप्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, इनमें से रविवार को ही 71.25 बच्चों को दवा पिला दी गई। इस वर्ष विभाग की ओर से 2838 गांव व ढाणियों सहित 10 शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया गया है। वहीं 454 ईंट भटï्टे और अन्य 474 हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे। विभाग की ओर से 1252 बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि 25 मोबाइल और 52 ट्रांजिट बूथ भी कार्य करेंगे। वहीं डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए 2279 टीमें रहेंगी, जो सोमवार से फिल्ड में उतरेंगी।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, आयुर्वेद विभाग सहित अन्य विभागों की कुल 228 पर्यवेक्षक टीमें पोलियो अभियान गतिविधियों की मोनिटरिंग कर रही हैं। इसके अलावा विभाग के आलाधिकारी, एनएचएम टीम, बीसीएमओ सहित राज्यस्तरीय अधिकारी भी अभियान के दौरान मोनिटरिंग कर व्यवस्था देख रहे हैं।
पहले दिन जहां पूरे जिले में 71.25 फीसदी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई, वहीं सर्वाधिक बच्चे सूरतगढ़ ब्लॉक में बूथ पर पहुंचे। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई के अनुसार श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में 72.33, सादुलशहर में 73.59, पदमपुर में 74.39, रायसिंहनगर में 70.59, श्रीविजयनगर में 68.72, घड़साना में 65.07, सूरतगढ़ में 77.77, श्रीकरणपुर में 71.91, अनूपगढ़ में 67.41 और श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में 68.61 फीसदी बच्चे पोलियो बूथ पर पहुंचे।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज