scriptश्रीगंगानगर जिले की चार सीएचसी प्रदेश के टॉप फाइव में | In the top five of four CHC regions of Sriganganagar district | Patrika News

श्रीगंगानगर जिले की चार सीएचसी प्रदेश के टॉप फाइव में

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 26, 2019 11:09:24 am

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news
 

 top five of four CHC

श्रीगंगानगर जिले की चार सीएचसी प्रदेश के टॉप फाइव में

श्रीगंगानगर जिले की चार सीएचसी प्रदेश के टॉप फाइव में

-राज्य स्वास्थ्य रैकिंग में पूरे राज्य में जिले का रायसिंहनगर ब्लॉक प्रथम, आदर्श पीएचसी रामसिंहपुर फिर से टॉप पर
-नसबंदी और पीपीआइयूसीडी में जिला राज्य में प्रथम
श्रीगंगानगर. बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने में हमारा श्रीगंगानगर जिला स्वास्थ्य रैंकिंग में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। इस बार स्वास्थ्य रैंकिंग में राज्यस्तर पर पहले पांच स्थान पर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम से चौथे क्रम तक हमारे जिले के केंद्रों के नाम चमके है। राज्य में रायसिंहनगर ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहा। इस तरह आदर्श पीएचसी रामसिंहपुर लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान पर रही। इसके साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी व पीपीआइयूसीडी में हमारा जिला प्रथम स्थान पर आया। इन्हीं उपलब्धियों के चलते राज्य स्तरीय अधिकारियों ने सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल सहित जिले की टीम की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई। उल्लेखनीय है कि यह रैंकिंग स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य भवन, जयपुर से मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फें्रसिंग में ‘मिसाल’ कार्यक्रम के तहत जारी की गई
मिसाल स्वास्थ्य रैकिंग हुई जारी

सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि ‘मिसाल’ स्वास्थ्य रैंकिंग सिस्टम के माध्यम से मातृ, नवजात, शिशु स्वास्थ्य सूचकांक, पूर्ण टीकाकरण कवरेज, मरीजों की संतुष्टि, संस्थागत प्रसवों का प्रतिशत, प्रसव पूर्व जांच का कवरेज, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनसीडी, टीबी सहित विभिन्न मापदण्डों पर जिले का स्कोर कार्ड तैयार किया गया है। साथ ही राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं, जांच की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, अधिकारियों द्वारा की जाने वाली आनलाईन मॉनीटरिंग, मेडिकल मोबाइल यूनिट्स शिविरों आदि मापदंडों पर संस्थान को परखा जाता है।
ब्लॉक लेवल में रायसिंहनगर प्रथम रहा

इन्हीं के आधार पर पूरे राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों की आपस में तुलना करते हुए रैंकिंग निकाली जाती है। इस रैंकिंग में हमारा जिला लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है। मंगलवार को जारी रैंकिंग में पदमपुर ब्लॉक की गजसिंहपुर सीएचसी प्रथम, सादुलशहर ब्लॉक की लालगढ़ सीएचसी द्वितीय, श्रीगंगानगर ब्लॉक की शिवपुर सीएचसी तृतीय व श्रीकरणपुर ब्लॉक की केसरीसिंहपुर सीएचसी राज्यस्तर के साथ ही जिला स्तर पर चतुर्थ स्थान पर रही। पांचवे स्थान पर राजसमंद जिले की भीम सीएचसी रही। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सूची में राज्य व जिले में पहले स्थान पर रामसिंहपुर आदर्श पीएचसी रही। इसके अलावा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी और पीपीआईयूसीडी में हमारा जिला प्रथम स्थान पर रहा। वहीं राज्य की ब्लॉक रैंकिंग में हमारे जिले का रायसिंहनगर ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो