scriptसमावेशी शिक्षा:शिविर में लाभान्वित हुए 181 विद्यार्थी, प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे | Inclusive education: 181 students benefitted in the camp, faces blosso | Patrika News

समावेशी शिक्षा:शिविर में लाभान्वित हुए 181 विद्यार्थी, प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 23, 2021 11:35:44 am

Submitted by:

Krishan chauhan

समसा के मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप

समावेशी शिक्षा:शिविर में लाभान्वित हुए 181 विद्यार्थी, प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

समावेशी शिक्षा:शिविर में लाभान्वित हुए 181 विद्यार्थी, प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

समसा के मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप..समावेशी शिक्षा:शिविर में लाभान्वित हुए 181 विद्यार्थी, प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे


श्रीगंगानगर

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वावधान में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर जिला मुख्यालय पर सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक श्रीगंगानगर में लगया गया। इसमें गंगानगर ब्लॉक के अलावा सूरतगढ़ व सादुलशहर ब्लॉक के भी विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। जिसमें से गंगानगर ब्लॉक के 95, सादुलशहर के 45, सूरतगढ़ ब्लॉक के 41 विद्यार्थी तथा 200 अधिक अभिभावकों सहित कुल 430 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में 181 विशेष आवश्यकता वाले ऐसे बालक-बालिकाओं जिन्हें पूर्व में चिन्हित नहीं किया गया हो, उन्हें विभिन्न उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञों के दल तथा एलिम्को कानपुर की टीम ने सेवाएं प्रदान की। जबकि शिविर का गंगानगर ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-प्रथम विरेन्द्र सिंह नेग्गी,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय गोपाल कृष्ण एवं आर.पी.लोकेश शर्मा व प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने शुभारंभ कर संबलन प्रदान किया। इस अवसर पर तीनों ब्लॉकों के विशेष शिक्षक भी विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण और व्यवस्था के लिए शिविर में उपस्थित रहे।
-मौके पर ही बन रहे पास और प्रमाण पत्र

इन शिविरों में जांच उपरांत श्रेणीवार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, रेलवे पास तथा बस पास आदि मौके पर ही बनाए जा रहे हैं। बता दें कि इसके अलावा एल्मिकों कानपुर की टीम द्वारा पात्र सीडब्ल्यूएसएन को स्मार्ट फोन, डेजी प्लेयर, व्हील चेयर, स्मार्ट केन, एम आर किट, केलेपर, हियरिंग एड एवम चश्मे आदि के लिए चिन्हित किया जा रहा है।
-यूं रहेगा शिविर का कार्यक्रम

दिनांक शिविर स्थल सम्बधित ब्लॉक
23 नवम्बर रामावि कम्पलसरी,रायसिंहनगर करणपुर, पदमपुर व रायसिंहनगर

24 नवम्बर राप्रावि नं.2 अनूपगढ़ विजयनगर, घड़साना व अनूपगढ़

-इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत
1.पासपोर्ट साइज की चार फोटो
2.मूल निवास प्रमाण-पत्र

3.आय प्रमाण पत्र
4.आधार कार्ड/पहचान पत्र

5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि पहले से उपलब्ध हो तो साथ में लाना होगा।

शिविर में एल्मिको टीम द्वारा जिन सीडब्ल्यूएसएन को दिव्यांगता श्रेणी और बच्चे की आवश्कता के अनुसार उपकरण के लिए चिन्हित किया गया है। वे उपकरण विभाग द्वारा विद्यार्थियों को नि:शुल्क वितरित किए जाने हैं।
-भूपेश शर्मा,खंड संदर्भ केंद्र प्रभारी,
समावेशी शिक्षा,श्री गंगानगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो