श्री गंगानगर

सीएचसी में बढ़ी मरीजों की संख्या

घड़साना. उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक चिकित्सालय में आउटडोर में औसतन चार सौ मरीज रोजाना आ रहे हैं।

श्री गंगानगरMar 31, 2020 / 09:24 pm

sadhu singh

सीएचसी में बढ़ी मरीजों की संख्या

घड़साना. उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक चिकित्सालय में आउटडोर में औसतन चार सौ मरीज रोजाना आ रहे हैं। हालांकि पन्द्रह दिन पहले औसतन साढ़े पांच सौ मरीजों के रोजाना स्वास्थ्य जांच कराने एवं दवा लेने के लिए आते रहें है। पहले की तुलना में कुछ मरीज कम हुए हैं। चिकित्साधिकारी डा. संदीप पचार ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा गांव-गांव तथा कस्बे में कोरोना से बचाव के लिए भीड़ नहीं करने तथा अति आवश्यक अथवा आपातकालीन स्थिति में मरीजों को राजकीय चिकित्सालय में आने का आग्रह कर रहे हैं। चिकित्सालय परिसर में स्थान कम होने पर बड़ी संख्या में मरीज तथा उनके साथ आए लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. सुशील चोटिया ने बताया कि ब्लॉक स्तर के सभी सीएचसी व पीएचसी में सामान्य वायरल अथवा खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोंगो को आपातकालीन स्थिति अथवा अति आवश्यक होने पर चिकित्सालय में आकर मेडीकल जांच के लिए आना चाहिए। चिकित्सा विभाग सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बुधवार से नई व्यवस्था लागू करेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.