श्री गंगानगर

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पाक तस्करों से संपर्कों का खुलासा

-पंजाब के तीन तस्कर गिरफ्तार, दो पिस्तौल और कारतूस बरामद
 

श्री गंगानगरMay 18, 2018 / 09:10 pm

vikas meel

smugglers arrested

श्रीगंगानगर.

श्रीकरणपुर क्षेत्र में बीएसएफ की नग्गी पोस्ट के निकट पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार तस्करी के मामले में पुलिस, बीएसएफ व खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई कर पंजाब से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं।


पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि 11 अपे्रल को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की नग्गी पोस्ट के समीप तारबंदी के दोनों तरफ अज्ञात लोगों के पद चिन्ह पाए जाने की रिपोर्ट बीएसएफ ने श्रीकरणपुर थाने में दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में बीएसएफ की जी ब्रांच के डिप्टी कमान्डेंट जितेन्द्र नांगल व सीआईडी जोन श्रीगंगानगर की एडीशनल एसपी दीक्षा कामरा ने इस संबंध में मिली सभी सूचनाओं का विश्लेषण कर साइबर तकनीक व मुखबिर की सूचना के आधार पर पंजाब के कई तस्करों को चिह्नित किया। इन तस्करों के बारे में पुख्ता सूचना एकत्रित करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, श्रीकरणपुर सीओ सुनील के पंवार, निरीक्षक विजय मीणा, निरीक्षक नरेन्द्र पूनिया, निरीक्षक बलराज मान, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, साइबर सेल के पवन लिम्बा की टीम गठित की गई। टीम ने पंजाब में कैंप किया और तस्करों की तलाश शुरू की।

 

पुख्ता सूचना मिलते ही इस टीम ने पंजाब के तरनतारन से जसविंद्र सिंह उर्फ सोनू, जगराज सिंह उर्फ बिल्ला व रतनबीर सिंह उर्फ रतन को पंजाब पुलिस की मदद से 16 मई की रात को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए। आरोपितों को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपितों से पाक से आई हेरोइन व हथियारों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।


हेरोइन के साथ हथियार

पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर जिले में सक्रिय ड्रग माफिया ने कई डिलीवरी प्वाइंट बना रखे थे। हेरोइन की कई बड़ी खेप पकड़े जाने पर बीएसएफ ने पंजाब से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सख्ती बढ़ाकर अभियान चलाया तो इन चारों जिलों में सक्रिय ड्रग माफिया का नेटवर्क ध्वस्त हो गया। उसके बाद पंजाब का ड्रग माफिया लगातार श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर डिलीवरी प्वांइट तलाश रहा था।

 

नग्गी सीमा चौकी के पास तारबंदी के दोनों तरफ पद चिन्ह मिलने के बाद सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां इसे मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा मामला मानकर जांच में जुटी थी। पंजाब से गिरफ्तार तस्करों से बरामद दोनों पिस्तौल चीन निर्मित है। इनमें से एक पिस्तौल की कीमत करीब आठ से नौ लाख रुपए तथा दूसरी की सात से आठ लाख रुपए बताई गई है।

Home / Sri Ganganagar / अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पाक तस्करों से संपर्कों का खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.