scriptजल जीवन मिशन: 667.59 करोड़ रु. की राशि मंजूर,अब पहुंचेगा हर घर नल से स्वच्छ पानी | Jal Jeevan Mission: Rs.667.59 crore. Amount approved, now every house | Patrika News

जल जीवन मिशन: 667.59 करोड़ रु. की राशि मंजूर,अब पहुंचेगा हर घर नल से स्वच्छ पानी

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 08, 2022 01:22:34 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

-श्रीगंगानगर जिले की 1938 गांवों में 536 स्कीमें स्वीकृत

जल जीवन मिशन: 667.59 करोड़ रु. की राशि मंजूर,अब पहुंचेगा हर घर नल से स्वच्छ पानी

जल जीवन मिशन: 667.59 करोड़ रु. की राशि मंजूर,अब पहुंचेगा हर घर नल से स्वच्छ पानी

जल जीवन मिशन: 667.59 करोड़ रु. की राशि मंजूर,अब पहुंचेगा हर घर नल से स्वच्छ पानी

-श्रीगंगानगर जिले की 1938 गांवों में 536 स्कीमें स्वीकृत

श्रीगंगानगर.जल जीवन मिशन के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले में हर घर नल से स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए 667.59 करोड़ रु. की राशि स्वीकृत की गई है। इस मिशन के तहत राज्य के 27 जिलों के 3213 गांवों में 5.56 लाख की आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने पर 6872 रुपए की राशि खर्च की जाएगी। विभाग का लक्ष्य 2024 तक राज्य के 84 लाख घरों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति करना है। गौरतलब है कि इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री ने की थी। इस योजना में हर घर नल के साथ निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रति दिन प्रति व्यक्ति 55 एलपीसीडी पानी पीने को मिलेगा।

जिले में 536 स्कीमें स्वीकृत
———-

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता के पीए अधिशासी अभियंता मोहन लाल अरोड़ा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए श्रीगंगानगर जिले में जल जीवन मिशन में 2853 गांवों को चिन्हित किया गया है। इनमें से 1938 में 536 स्कीमें स्वीकृत हो चुकी है। इस योजना में एक लाख 78 हजार 340 घरों काो स्वच्छ पानी का लाभ मिलेगा।

इस हिस्से में आवांटित की गई राशि
जल जीवन मिशन में 45 प्रतिशत हिस्सा राज्य और 45 प्रतिशत केंद्र सरकार का होगा और 10 प्रतिशत वीडब्ल्यूएससी को वहन करना पड़ेगा। इस योजना में 31 मार्च 2024 तक गांवों में निर्माण कार्य पूर्ण करने होंगे।

—————–
फैक्ट फाइल

-जल जीवन मिशन-2853 गांवों में से 1938 गांव किए चिन्हित
-इन गांवों में स्वच्छ पानी के लिए 536 स्कीम बनाई

-जल जीवन मिशन में 667.59 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत
-31 मार्च 2024 तक निर्माण कार्य करने होंगे पूरे।

राज्य की स्थिति
———

-जल जीवन मिशन-3213 गांव चिहिन्त
-जल जीवन मिशन में 27 जिलों में राशि मंजूर -6872 करोड़



जल जीवन मिशन में श्रीगंगानगर जिले के 1938 गांवों में 536 स्वीमें तैयार की गई है। इसके लिए 1938 गांवों में 667.59 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इन गांवों में स्वच्छ पानी सप्लाई के लिए पानी की टंकी,उच्च जलाशय,नई पाइप लाइन सहित अन्य निर्माण कार्य 31 मार्च 2024 तक पूर्ण किए जाएंगे।

पीसी मिढ्ढा,अधीक्षण अभियंता,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,श्रीगंगानगर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो