श्री गंगानगर

असम के गुवाहाटी में हैमर थ्रो में सिल्वर पदक जीतकर यहां के जयचंद ने किया गांव व जिले का नाम रोशन

illuminated the name: 5 पीएसडी गांव के जयचन्द (18) पुत्र बलराम कुम्हार ने हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल जीत कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।

श्री गंगानगरJan 15, 2020 / 06:27 pm

Rajaender pal nikka

असम के गुवाहाटी में हैमर थ्रो में सिल्वर पदक जीतकर यहां के जयचंद ने किया गांव व जिले का नाम रोशन

– खेलो इण्डिया यूथ गेम प्रतियोगिता में जीता सिल्वर पदक
रावलामंडी.

असम के गुवाहाटी में आयोजित हुई खेलो इण्डिया यूथ गेम प्रतियोगिता में इलाके के 5 पीएसडी गांव के जयचन्द (18) पुत्र बलराम कुम्हार ने हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल ( Silver medal ) जीत कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। उसकी इस जीत की खुशी में परिजनों, कोच व गांव के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
यह प्रतियोगिता गुवाहाटी में 11 से 14 जनवरी को आयोजित की गई। जिसमें हैमर थ्रो ( Hammer throw ) 6 किलो में 64.63 मीटर तार गोला फ़ेंक कर 21 वर्षीय छात्र वर्ग में जयचंद ने सिल्वर मेडल जीत कर इलाके का नाम रोशन किया है।
साधारण परिवार में जन्मा जयचन्द रावला का वो चमकता सितारा है। कोच अरविंद कुमार ने बताया कि ये जयचंद स्कूल का खेलों ( Games ) में सब से मेहनती व अनुशासन प्रिय विद्यार्थी है, जो अपने खेल के प्रति बहुत लग्न रखता है। इस का टॉरगेट 7 जुलाई 2020 में होने वाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप नैरोबी केन्या में स्वर्ण पदक जीतना है।
खिलाड़ी ने 17वीं फैडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलीट चम्पियन 24 से 29 सितंबर 2019 को तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में खेले गए 20 वर्षीय छात्र वर्ग में 6 किलो हैमर थ्रो में 62.13 मीटर फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उस के बाद 2 से 6 नवम्बर 2019 में आंध्रप्रदेश के गंटूर में 35वी नेशनल जूनियर चेम्पियनशिप में 20 वर्ष छात्र वर्ग में 6 किलो हैमर थ्रो में 63.46 मीटर फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया था। ( sriganganagar hindi news )
वर्तमान में जयचंद जूनियर भारतीय टीम के कैम्प नाडियाड गुजरात मे प्रशिक्षण लेने को आगे होने वाली 19वीं जूनियर एशियाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता बैंकॉक थाईलैंड जो कि 15 मई 2020 में होनी है। इसकी तैयारी कर रह रहा है। इन प्रतियोगितायों की क्वालीफाई के लिए 4 अप्रैल 2020 भोपाल में होने वाली जूनियर फैडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाले खिलाडिय़ों को ही भेजा जाएगा। ( rajasthan patrika hindi news )
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.