script

विधायक जिंदल व आयुक्त चौधरी आमने-सामने

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 25, 2018 07:43:27 am

Submitted by:

pawan uppal

विधायक जिंदल ने आयुक्त चौधरी से कहा कि आप शहर में यूं ही बार-बार अतिक्रमण हटाकर लोगों को परेशान कर रहे हो?

face to face
श्रीगंगानगर.

शहर में महावीर दल मंदिर और बड़ा मंदिर रोड पर मंगलवार को नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस मुद्दे पर नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी और विधायक कामिनी जिंदल आमने-सामने हो गईं। विधायक जिंदल ने आयुक्त चौधरी से कहा कि आप शहर में यूं ही बार-बार अतिक्रमण हटाकर लोगों को परेशान कर रहे हो? आप इसको अभी रोकने की कार्रवाई करो, इस पर आयुक्त ने कहा कि दुकानदार पवन सोनी ने हेल्प लाइन 181 पर शिकायत दर्ज करवाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है, इसकी अनुपालना में कार्रवाई की जा रही है।
Video : दिन भर बनी रही ठिठुरन, धुंध से यातायात प्रभावित –

यदि अतिक्रमण नहीं हटाना है तो आप लिखकर दे दो ? इसको लेकर आयुक्त व विधायक में दूरभाष पर खींचतान हो गई। आयुक्त ने विधायक जिंदल को स्पष्ट मना कर दिया कि अतिक्रमण तो हटाया जाएगा। इस पर विधायक गुस्सा हो गई और उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को विधानसभा में उठाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह नौ से 11.30 बजे तक नगर परिषद के अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस मौके पर विधायक जिंदल का पीए भी मौके पर मौजूद रहा।

जिला कलक्टर तक पहुंचा मामला

इस बीच विधायक ने इस प्रकरण में आयुक्त की शिकायत जिला कलक्टर ज्ञानाराम से की। इसके बाद जिला कलक्टर ने आयुक्त से फोन कर प्रकरण की जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने जिला कलक्टर से कहा कि 181 पर शिकायत दर्ज है और जांच कर इसका निस्तारण करना है। मौके पर सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है।
मूंग की कम दाम में खरीद से एक हजार रुपए प्रति क्विंटल से अधिक का नुकसान


इनका कहना है…
शहर के महावीर दल मंदिर में अतिक्रमण हटाने से पहले स्थानीय विधायक का फोन आया और कहा कि आप बार-बार अतिक्रमण हटा कर लोगों को क्यों परेशान कर रहे हो? इस मुद्दे को मैं विधानसभा में उठाऊंगी। इस पर मैंने कहा कि 181 नंबर पर शिकायत हुई है और सड़क पर आगे बढ़कर अतिक्रमण किया गया है। इसलिए अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सुनीता चौधरी, आयुक्त नगर परिषद, श्रीगंगानगर।

नगर परिषद शहर में जगह-जगह अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई कर रही है लेकिन जहां पर अतिक्रमण हटाया है वहां पर एक ईंट तक नहीं लगाई गई। इस कारण आयुक्त से फोन कर पूछा था कि अतिक्रमण हटाने से पहले आप बताओ आपने क्या प्लान बनाया है। अतिक्रण हटाने के बाद वहां पर नाली आदि निर्माण किया जाएगा या नहीं।
कामिनी जिंदल, विधायक श्रीगंगानगर।

ट्रेंडिंग वीडियो