scriptजोधपुर डिस्कॉम: मई माह में 9.65 प्रतिशत बिजली की खपत हुई ज्यादा | Jodhpur Discom: 9.65 percent more electricity consumption in May | Patrika News

जोधपुर डिस्कॉम: मई माह में 9.65 प्रतिशत बिजली की खपत हुई ज्यादा

locationश्री गंगानगरPublished: May 30, 2020 10:21:55 am

Submitted by:

Krishan chauhan

-श्रीगंगानगर जिले में गर्मी बढ़ी तो बिजली की खपत 53 लाख यूनिट तक पहुंची

जोधपुर डिस्कॉम: मई माह में 9.65 प्रतिशत बिजली की खपत हुई ज्यादा

जोधपुर डिस्कॉम: मई माह में 9.65 प्रतिशत बिजली की खपत हुई ज्यादा

जोधपुर डिस्कॉम: मई माह में 9.65 प्रतिशत बिजली की खपत हुई ज्यादा

-श्रीगंगानगर जिले में गर्मी बढ़ी तो बिजली की खपत 53 लाख यूनिट तक पहुंची

पत्रिका एक्सक्लूसिव-कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर. कृषि बाहुल्य श्रीगंगानगर जिले में अत्यधिक गर्मी से बिजली की खपत दिन-प्रतिदिन बढऩे लगी है। एक दिन पारा बढ़ा तो बिजली की खपत 53 लाख 17 हजार यूनिट तक पहुंच गई। राज्य में चूरू के बाद सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर में 28 मई को रिकॉर्ड की गई। गर्मी का पारा बढ़ा तो बिजली की खपत भी बढ़ी। पिछले साल की तुलना में जोधपुर डिस्कॉम में मई माह में 9.65 प्रतिशत बिजली की ज्यादा खपत हुई है। जबकि कोविड-19 में लॉकडाउन चल रहा है। इसमें बहुत से उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं। जबकि श्रीगंगानगर में 4.24 प्रतिशत रिकॉर्ड बिजली पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक खपत हुई है। 1 से 28 मई 2020 में श्रीगंगानगर जिले में 1222.94 लाख यूनिट और जोधपुर डिस्कॉम के दस जिलों में इस बीच 20399.27 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। पारा बढ़ा तो गर्मी में विद्युत तंत्र हांफने लगा। अत्यधिक गर्मी से 33 केवी,132 केवी व 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों में ऑयल उबाल खाने लगे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आंधी और शुक्रवार को दिन में बादलवाही और शाम को बारिश होने से तापमान गिरने से बिजली की खपत में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
जैसलमेर बिजली खपत में सबसे आगे-जोधपुर डिस्कॉम में दस जिले आते हैं। इनमें जैसलमेर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, पाली, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, बीकानेर डीसी आते हैं। मई माह में पिछले साल की तुलना में बीकानेर डीसी में पिछले साल की तुलना में 27.73 प्रतिशत बिजली की ज्यादा खपत हुई है और जैसलमेर में 31.48 प्रतिशत सबसे ज्यादा बिजली की खपत हुई है।
पांच दिन का तापमान
25 मई 44.7

26 मई 46.9
27 मई 47.0

28 मई 48.9
29 मई 46.9

जिले में बिजली खपत
दिनांक 2019 2020

24 मई 38.47 51.79
25 मई 39.43 52.84

26 मई 41.92 53.39
27 मई 44.78 52.19
28 मई 47.63 49.07
जोधपुर डिस्कॉम 10 जिलों में

प्रतिदिन बिजली खपत 1 से 28 मई
वर्ष 2019-656.72 लाख यूनिट

वर्ष 2020-721.28 लाख यूनिट
प्रतिदिन ज्यादा बिजली खपत-9.65 प्रतिशत

श्रीगंगानगर जिले में प्रतिदिन बिजली खपत 1 से 28 मई
वर्ष 2019-41.89 लाख यूनिट
वर्ष 2020-43.68 लाख यूनिट

प्रतिदिन ज्यादा खपत-4.26 प्रतिशत
श्रीगंगानगर जिले का गणित

1 से 28 मई 2019 में बिजली खपत-1172.99 लाख यूनिट
1 से 28 मई 2020 में बिजली खपत-1222.94 लाख यूनिट
जोधपुर डिस्कॉम-10 जिले शामिल
1 से 28 मई 2019 में बिजली खपत-18603.96 लाख यूनिट

1 से 28 मई 2020 में बिजली खपत-20399.27 लाख यूनिट

चूरू में तो पिछले साल की तुलना में 14.48 प्रतिशत ज्यादा बिजली की खपत हुई है, यहां पर ज्यादा उद्योग नहीं है जबकि लॉकडाउन में लोग घरों में रहे। इस कारण बिजली की खपत ज्यादा हुई।
केके कस्वां, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम चूरू
जिले में गर्मी की वजह से बिजली की खपत काफी बढ़ गई थी। एक दिन में 53 लाख यूनिट तक बिजली की खपत पहुंच गई। अब मौसम में आए परिवर्तन के बाद बिजली खपत में पहले की तुलना में गिरावट आई है।
जेएस पन्नू,अधीक्षण अभियंता,जोधपुर डिस्कॉम,श्रीगंगानगर।

ट्रेंडिंग वीडियो